• Sun. Sep 8th, 2024

व्यापारी ने अपने ही पुराने कर्मचारी का किया अपहरण: गोदाम ले जाकर जमकर की पिटाई, दूसरी जगह काम करने से था नाराज, तलाश में जुटी पुलिस

ByCreator

Dec 29, 2023    150824 views     Online Now 109

चंकी बाजपेयी, इंदौर। इंदौर में एक कर्मचारी की उसके पुराने सेठ ने बेरहमी से पिटाई की है। पीड़ित का पुराना सेठ उसे बहला  फुसलाकर ले गया। इसके बाद पलादा के गोदाम ले जाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। आरोपी ने अपने साथी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। घायल शख्स ने अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचकर आरोपी व्यापारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस के हत्थे चढ़ा हवस का दरिंदा: मासूम को बिस्किट देने के बहाने कमरे में बुलाकर किया था दुष्कर्म, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक भागीरथपुरा के रहने वाला व्यक्ति सियागंज में काम कर अपने परिवार का लालन-पालन कर रहा था। सियागंज के ही एक किराना व्यापारी ने उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि घायल एक महीने पहले उसी किराना व्यापारी युवराज उर्फ बाबू के यहां नौकरी करता था। लेकिन पिछले एक महीने से उसने नौकरी छोड़ दी और दूसरी जगह नौकरी करने चला गया। 

मूक बधिर किशोरी से दरिंदगी: पड़ोस में रहने वाले युवक ने बनाया हवस का शिकार, आरोपी को पुलिस ने दबोचा

 कर्मचारी के दूसरी जगह काम करने की बात पुराने सेठ युवराज को सहन नहीं हुई। इसी वजह से व्यापारी आज युवक को अपने अन्य कर्मचारियों के साथ दूसरा काम करने और अधिक पैसा कमाने का लालच देकर अपने साथ पलड़ा स्थित एक गोदाम में ले गया। यहां पर उसने अपने साथियों के साथ पीड़ित कर्मचारी की जमकर पिटाई की। व्यापारियों ने युवक को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसके शरीर पर घाव के निशान नजर आने लगे।

See also  पीएम ग्रामीण आवास योजना लिस्ट

श्रमिक की मौत का मामला, कोयला खदान के तीन अधिकारियों सहित पांच पर FIR दर्ज

पिटाई के बाद कर्मचारी घायल अवस्था में ही अपने घर पहुंचा और वहां पर परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद पीड़ित फ़ौरन परिजनों के साथ कोतवाली थाने पहुंचा जहां पुलिस ने तुरंत मामले में संज्ञान लेते हुए अपहरण सहित मारपीट और गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण के आधार पर घायल के पूर्व सेठ युवराज उर्फ बाबू की तलाश की जा रही है। साथ ही अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL