• Sat. Dec 21st, 2024

Rajasthan Elections 2023 : CM गहलोत ने सोशल मीडिया पर शेयर किया सचिन पायलट का वीडियो, कांग्रेस को वोट देने की अपील

ByCreator

Nov 24, 2023    150850 views     Online Now 265

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार यानी 25 नवंबर को वोटिंग होगी. इससे एक दिन पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उनके पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहे हैं. Read More – Rajasthan News: उदयपुर में पहली बार होने जा रही है समलैंगिक जोड़े की शादी

वीडियो में सचिन पायलट कह रहे हैं कि, साथियों आप सभी जानते हैं कि राजस्थान का विधानसभा का चुनाव 25 नवंबर को है. पिछले कई हफ्तों से हम सभी लोग प्रदेश में पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए कई जगहों पर अलग-अलग जगह पर गए. जो रिस्पांस है, जो फीडबैक है और मतदाताओं का रूझान है. उसे देखकर लगता है कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. 30 साल की जो परंपरा है. पांच साल भाजपा और इसके बाद कांग्रेस. उस रिवाज में परिवर्तन आएगा और एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी.

कांग्रेस नेता पायलट ने वीडियो में कहा, मैं आपसे विनम्र अपील कर रह हूं कि प्रदेश की विकास की गति को बनाए रखने के लिए, सब को साथ लेकर चलने की रीति नीति जो कांग्रेस पार्टी की है. उसको बनाए रखने के लिए. कायम रखने के लिए यह जरूरी है कि हम सब सारी बातें बुलाकर हाथ के निशान पर बटन दबाकर भारी बहुमत से कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को जीत दिलाएं. मैं आपसे से विनती करना चाहता हूं, जिन विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच नहीं पाया. वहां कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें.

See also  Begusarai: बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों पर बरसे लाठी-डंडे, एक की मौत

बता दें कि चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पीएम नरेन्द्र मोदी का फोकस गुर्जर वोटरों पर रहा था. पीएम मोदी ने राजेश पायलट का नाम लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. मोदी का आरोप है कि कांग्रेस ने राजेश पायलट की खुन्नस उनके बेटे से निकाली है. सचिन पायलट को सीएम नहीं बनने दिया. माना जा रहा है पीएम मोदी ने जो मुद्दा उछाला है, उसकी की काट में सचिन पायलट ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें पायलट कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL