TVS Raider 125 Price : टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) की धांसू रेडर छीनेगी बजाज पल्सर की गद्दी, स्मार्ट फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ देखें कीमत, बाजार में तहलका मचाने आ गई बेहतरीन बाइक, आपको बता दें कि भारत में कम्यूटर बाइक्स का एक अलग ही क्रेज है। . इस सेगमेंट में टीवीएस रेडर 125 ( TVS Raider 125 ) सीसी की बाइक सबसे ज्यादा बिकती हैं। टीवीएस मोटर कंपनी आज के समय में काफी आगे बढ़ चुकी है और हाल ही में उसने बाजार में टीवीएस रेडर बाइक लॉन्च की है।
TVS Raider 125 Price
टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) भारतीय दोपहिया बाजार के 125cc सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए आक्रामक रुख अपना रही है। कंपनी इस सेगमेंट के युवा खरीदारों को आकर्षित करना चाहती है और इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 125cc टू-व्हीलर सेगमेंट में कंपनी ने Ntorq 125 के बाद अपनी टीवीएस रेडर 125 ( TVS Raider 125 ) बाइक को बाजार में पेश किया। लुक के मामले में इस मोटरसाइकिल ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती दी है। ऐसे में हमने इस बाइक की करीब 400 किलोमीटर की टेस्ट राइड की और इस दौरान हमने इसके बारे में जो भी सीखा, हम आपके लिए लेकर आए हैं।
TVS Raider 125
इस टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) बाइक के फीचर्स के बारे में आपको बता दें कि टीवीएस रेडर न्यू बाइक में कई ऐप-आधारित फीचर्स हैं, जिनमें कॉल और एसएमएस अलर्ट, नेविगेशन, डिजी लॉकर और कई अन्य शामिल हैं। टीवीएस रेडर 125 ( TVS Raider 125 ) का फ्यूल टैंक के पास चार्जिंग पॉइंट के जरिए अपना मोबाइल फोन चार्ज कर सकता है। टीवीएस रेडर का सीधा मुकाबला बजाज पल्सर से है।
TVS Motor Company बाइक के माइलेज और इंजन
इससे बेहतर टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) बाइक शायद ही आपको बाजार में मिलेगी, इसमें आपको कई और फीचर्स मिल रहे हैं, अगर आप टीवीएस रेडर नई बाइक के इंजन फीचर्स पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि इसमें 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो मैक्सिमम जेनरेट करता है। 11.38 पीएस की पावर और 11.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क। कर सकता है। टीवीएस रेडर 125 ( TVS Raider 125 ) बाइक का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात करें तो Tvs Raider नई बाइक में 67kmpl का माइलेज देखने को मिलता है।
TVS Raider 125 बाइक की कीमत
टीवीएस रेडर 125 ( TVS Raider 125 ) बाइक शानदार लुक छीनेगा बजाज पल्सर का सिंहासन, देखें कीमत स्मार्ट फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ टीवीएस कंपनी आपके लिए कम बजट में बेहतरीन बाइक लेकर आई है। आधुनिक तकनीक और नए सेगमेंट वाली अपनी टीवीएस रेडर नई बाइक सिर्फ 1.15 लाख रुपये में खरीदें। इसे रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। 50,000, जो अब कम बजट सेगमेंट में पहले से काफी बेहतर हो गई है, टीवीएस मोटर कंपनी ( TVS Motor Company ) बाइक का माइलेज और फीचर्स भी ग्राहकों को काफी आकर्षित करते हैं।
Bajaj CT 125X Price : Bajaj की तगड़ी बाइक एक बार फुल टैंक करवाने पर चलती है 700KM, देखे सबकुछ