• Sat. Jan 18th, 2025

इंडिया में हुआ नर्ज़ो का ये तगड़ा फ़ोन लॉन्च

ByCreator

Oct 23, 2023    150849 views     Online Now 225

Narzo N53 5G Phone : 10,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन में रियलमी ( Realme ) को काफी पसंद किया जा रहा है! यह मोबाइल फोन फिलहाल 4GB रैम और 6GB रैम वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी ने इसका नया 8GB रैम मॉडल भी बाजार में लॉन्च कर दिया है। दिवाली के मौके पर नया फोन खरीदने वाले लोगों के लिए यह एक अच्छा विकल्प बन सकता है। नार्ज़ो N53 5G स्मार्टफोन ( Narjo N53 5G Smartphone ) की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और सेल ऑफर्स की पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Narzo N53 5G Phone


Narzo N53 5G Phone

Narzo N53 5G Phone

नार्ज़ो N53 भारत में लॉन्च हो गया है। यह रियलमी ( Realme ) कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है। यह 7.49 मिमी मोटाई के साथ आता है। इसमें एक मिनी कैप्सूल फीचर भी है जो iPhone 14 Pro फोन के डायनामिक आइलैंड फीचर के समान है। नार्ज़ो N53 5G स्मार्टफोन ( Narjo N53 5G Smartphone ) की कीमत से जानें सबकुछ !

रियलमी नार्ज़ो N53 की कीमत और उपलब्धता : Narzo N53 5G Phone

यह नार्ज़ो N53 5G स्मार्टफोन ( Narjo N53 5G Smartphone ) फेदर ब्लैक और फेदर गोल्ड रंग में पेश किया गया है। इसे दो वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है. वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है।

रियलमी नार्ज़ो N53 ऑफर

लॉन्च प्राइस डिस्काउंट/कैशबैक ऑफर इफेक्टिव सेल प्राइस
₹8,999 ₹1,000 ₹7,999
₹10,999 ₹1,500 ₹9,499
₹11,999 ₹2,000 ₹9,999
See also  सांसद महंत बोलीं- सिलेंडर सिर पर रख कर रहीं थी

Realme Narzo N53 के स्पेसिफिकेशन

नार्ज़ो N53 5G स्मार्टफोन ( Narjo N53 5G Smartphone ) में 6.74 इंच डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंपलिंग रेट 180Hz और ब्राइटनेस 450 nits तक है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Unisoc T612 SoC पर काम करता है। इस रियलमी ( Realme ) फोन में 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। यह फोन 6GB तक वर्चुअल रैम को सपोर्ट करता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो नार्ज़ो N53 में 50 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। जबकि नार्ज़ो N53 में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस बैटरी को महज 30 मिनट में 0 से 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

रियलमी नार्ज़ो N53 के फीचर्स

इसका रिफ्रेश रेट 90Hz तक है। साथ ही 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है ! डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3 प्रतिशत है ! यह नार्ज़ो N53 5G स्मार्टफोन ( Narjo N53 5G Smartphone ) ऑक्टा-कोर Unisoc T612 SoC प्रोसेसर से लैस है ! इसमें 6GB तक रैम और 64GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है ! इसकी रैम को 6 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है ! यह रियलमी ( Realme ) फोन रियलमी UI 4.0 के साथ एंड्रॉइड 13 पर काम करता है ! इसमें रियलमी मिनी कैप्सूल फीचर भी दिया गया है !

OnePlus Open 5G Smartphone : वनप्लस ने पहेला फोल्डेबल फ़ोन लांच किया, मिलेंगे काफी बेहतर फीचर्स

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL