Fixed Deposit Scheme : देश के इन बड़े बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) की ब्याज दरों में इस माह इतनी बार बढ़ोतरी की है ! जिससे कि फिक्स डिपॉजिट ( FD ) करने वाले लोगों को बहुत ही ज्यादा फायदा हो रहा है ! त्योहार के सीजन में अन्य बैंकों में फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाया है ! बैंकों के पास क्रेडिट को सुधारने के अलावा और भी विकल्प है आइए जानें किन-किन बैंकों में एफडी की ब्याज दरों ( FD Interest Rate ) में बढ़ोतरी की है!
Fixed Deposit Scheme
हाल ही में इसी माह आइसीआइसीआइ बैंक ने अपनी फिक्स डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम पर ब्याज दरों को बढ़ाया है ! साथ ही यह देश का दसवां बैंक बन गया है ! जिसने की अक्टूबर माह में एचडी की ब्याज दरों ( FD Interest Rate ) को बढ़ाया है ! जानकारी के अनुसार त्योहार सीजन में बैंकों द्वारा फिक्स डिपाजिट ( FD ) पर आकर्षित ब्याज दरें ऑफर करने का यह सिलसिला जारी है ! आरबीआई के अनुसार इनमें और बढ़ोतरी की आकांक्षा है !
आरबीआई रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल अगस्त 2023 में बैंक ने क्रेडिट 9.1 प्रतिशत बढ़कर 124.5 लाख करोड रुपए हो गया है ! लेकिन इस अवधि को बैंक में फिक्स डिपाजिट ( Fixed Deposit ) 6.6% से बढ़कर 149.2 लाख करोड रुपए हो चुकी है ! जिसके परिणाम स्वरूप बैंक में फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों ( FD Interest Rate ) में बढ़ोतरी हो रही है ! मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल के इकोनॉमिक्स निखिल गुप्ता के अनुसार त्यौहार सीजन में जमा की डिमांड बनी हुई है ! इसी को देखते हुए बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट ( FD ) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना शुरू किया है !
Fixed Deposit Interest Rate Latest Update
त्योहार के सीजन में लोन की डिमांड बढ़ने के साथ बैंक अपने फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों ( FD Interest Rate ) में भी बढ़ोतरी करता है ! जिससे कि लोगों को इन्वेस्ट करने में या फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम को लेने में और भी दिलचस्पआती है ! पूरे भारत में आगामी 2 महीना में बंपर लोड लोन डिमांड है ! जिसमें की भारत में लोग गाड़ियों से लेकर घर तक के लिए लोन लेते हैं ! इस लोन डिमांड को पूरा करने के लिए ग्राहकों को फिक्स डिपाजिट ( FD ) पर अच्छा खासा इंटरेस्ट मिलता है !
स्मॉल फाइनेंस बैंक के अधिकारी के अनुसार शर्ट बिना बताए गारंटी वाले रिटेल लोन में 30% क्रेडिट पर बैंकों के लिए डिफॉल्ट का डर भी सामने खड़ा है ! कर्ज नुकसान को कम करने के लिए और फेस्टिवल डिमांड को पूरा करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों ( FD Interest Rate ) में बढ़ोतरी की जा रही है !
इन सभी बैंक ने बढाया ब्याज दर : FD Interest Rate
देश की नंबर वन बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने दो करोड़ से कम की फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों ( FD Interest Rate ) को रिवाइज किया गया है ! जिसमें 15 महीने से लेकर 2 साल तक के लिए बैंक सभी आम जनता को 7 पॉइंट 10% और वरिष्ठ नागरिक को 7.65% का अधिकतम रिटर्न प्रदान करती है ! अन्य दूसरी बैंकों ने जैसे कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र में फिक्स डिपॉजिट ( FD ) की ब्याज दरों में 1.25 परसेंट तक की बढ़ोतरी की है ! जिसमें यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आम ग्राहकों के लिए 4.5 परसेंट से लेकर 9 परसेंट तक सालाना के हिसाब से ब्याज दर बढ़ाई है ! इन सभी के अलावा एक्सिस बैंक, कर्नाटका बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, केनरा बैंक आदि ने भी दो करोड़ रुपए से कम की फिक्स डिपाजिट ( Fixed Deposit ) की ब्याज दरों को बढ़ाया है ! जिससे कि आम जनता को अधिक फायदा हो रहा है !
PM Kisan Yojana : किसानों के लिए बुरी खबर, इन किसानों को नहीं मिलेंगी 15वीं क़िस्त, जानें बजह