• Fri. May 9th, 2025

FD के लिए ग्राहकों की पसंद बनते हैं ये 10 बैंक, टॉप पर

ByCreator

Oct 13, 2023    150891 views     Online Now 437

Latest FD Rates : अधिकांश ग्राहक फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) के लिए भारतीय स्टेट बैंक को प्राथमिकता देते हैं ! ऐसा हम नहीं, बल्कि केंद्रीय बैंक आरबीआई के साल 2022 के आंकड़ों में दर्ज किया गया है। इस आंकड़े के मुताबिक, 7 सरकारी बैंक और 3 निजी बैंक मिलकर कुल बैंक जमा में 76 फीसदी हिस्सेदारी ( FD Interest Rates ) रखते हैं।

Latest FD Rates


Latest FD Rates

Latest FD Rates

ज्यादातर ग्राहक फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) के लिए भारतीय स्टेट बैंक को प्राथमिकता देते हैं। आंकड़ों के मुताबिक, कुल बैंक डिपॉजिट में एसबीआई की हिस्सेदारी 23 फीसदी है। सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सावधि जमा में एसबीआई की बाजार हिस्सेदारी 36 प्रतिशत ( FD Interest Rates ) है। प्राइवेट बैंकों में एफडी के लिए एसबीआई के बाद एचडीएफसी का नाम आता है। निजी क्षेत्र के इस बैंक की कुल बैंक जमा में 8 फीसदी हिस्सेदारी है। सभी निजी बैंकों के बीच सावधि जमा में एचडीएफसी की बाजार हिस्सेदारी 28 प्रतिशत है।

Canara and Union Bank of India Fixed Deposit

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी एफडी के लिए ग्राहकों की पसंद ( FD Interest Rate ) हैं। कुल बैंक डिपॉजिट में इन दोनों बैंकों की हिस्सेदारी 7 फीसदी है। सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में, केनरा की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) में 12 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 11 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

Bank of Baroda and Punjab National Bank

फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) के लिए केनरा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक का नंबर आता है। कुल बैंक डिपॉजिट में इन दोनों बैंकों की हिस्सेदारी 6 फीसदी है। सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक की सावधि जमा ( FD Interest Rates ) में 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

See also  इधर पाकिस्तान ने पीएम मोदी को दिया न्योता, उधर जयशंकर ने दिखा दी औकात - Hindi News | External Affairs Minister S Jaishankar on Pakistan Shahbaz sharif sco summit Islamabad pm modi invites

ICICI Bank Fixed Deposit

निजी क्षेत्र के बैंकों में एचडीएफसी के बाद एफडी के लिए आईसीआईसीआई बैंक को प्राथमिकता दी जाती है। निजी क्षेत्र के इस बैंक की कुल बैंक जमा में 6 फीसदी हिस्सेदारी ( FD Interest Rates ) है। सभी निजी बैंकों में आईसीआईसीआई बैंक की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) में बाजार हिस्सेदारी 19 प्रतिशत है।

Axis Bank FD Interest Rates

निजी क्षेत्र के बैंकों में आईसीआईसीआई के बाद फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) के लिए एक्सिस बैंक को प्राथमिकता दी जाती है। निजी क्षेत्र के इस बैंक की कुल बैंक जमा में 5 फीसदी हिस्सेदारी है। सभी निजी बैंकों में एक्सिस बैंक की सावधि जमा में बाजार हिस्सेदारी 15 प्रतिशत ( FD Interest Rates ) है।

Bank of India and Indian Bank Fixed Deposit

दस बैंकों की इस सूची में बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक का नाम आखिरी नंबर पर आता है। कुल बैंक डिपॉजिट में इन दोनों बैंकों की हिस्सेदारी 4 फीसदी ( FD Interest Rates ) है। सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) में 6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

Saral Pension Scheme Benefits 2023 : एक न्यूनतम निवेश पर मिलती रहेगी जीवन भर 12000 रु की पेंशन, देखे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL