• Tue. Mar 11th, 2025

सत्यपाल राजपूत, रायपुर. धरसींवा क्षेत्र से 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं पड़ोस के नाबालिग लड़के पर दुष्कर्म का आरोप है. पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बताया कि मेकाहारा हॉस्पिटल में बच्ची का इलाज जारी है. मामला गुरुवार दोपहर 12 बजे का है. पीड़ित मासूम को दो बजे मोटरसाइकिल से परिजन थाना लेकर गए. पीड़ित परिजनों ने करीब 4 से 6 घंटे तक थाने में बैठाए रखने का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक दोपहर 12 बजे से रात लगभग 9 बजे तक बच्ची को ना सहयोग ना इलाज. बताया जा रहा है कि धरसींवा अस्पताल में मुलाहिजा नहीं किया गया.

गांव के लोगों का कहना है कि पुलिस मामले को रफा दफा करने में तुली थी. जब गांव वालों का प्रेशर बढ़ा गांव वाले थाना पहुंचे तब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से किसी भी प्रकार के सहयोग नहीं मिलने से परिजन और गांव के कुछ लोग बच्ची को बाइक से धरसींवा हॉस्पिटल ले गए. धरसींवा हॉस्पिटल में रेफर करने की बात कही गई, लेकिन स्पष्ट तौर पर कह दिया गया हॉस्पिटल में एंबुलेंस नहीं है. फिर पेट्रोलिंग गाड़ी से बच्ची को रायपुर लाया गया. इस बीच पीड़ित बच्ची बेहोश थी.

सरपंच ने लगाया सहयोग नहीं करने का आरोप

सरपंच ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वो पीड़ित के घर पहुंचा. उस समय पुलिस पीड़ित के घर में मौजूद थी. पूछताछ करने के बाद पुलिस आरोपी लड़के को लेकर चली गई. साथ में लड़की के पिता भी गए. फिर सरपंच ने कहा कुछ जरूरत पड़ने पर मुझे बताना. जब हाल चाल जानने के लिए सरपंच ने पीड़ित के पिता को फोन किया 8 बजे के आस पास, तब लड़की के पिता ने बताया कि उसे थाना में बैठाया गया है. फिर सरपंच और कुछ अन्य लोग थाना पहुंचे. जैसे थाना पहुंचे टीआई अपने कमरे में लेकर गए. हमने पूछा कि क्यों कार्रवाई नहीं हुई, तो वो पुलिसगिरी दिखाने लगे और उल्टा धौंस दिखाते हुए कहा इतनी देर तक क्या कर रहे थे. उसके बाद पुलिस वाले ने कहा कि इतना ज़्यादा पीड़ित हो तो अपनी गाड़ी से रायपुर ले जाओ. फिर हम लोग अपनी गाड़ी में सरकारी हॉस्पिटल गए. जब हम बच्ची को हॉस्पिटल से ले जाने के लिए पहुंचे तो पुलिस वाले ले जाने नहीं दिए. फिर लोग आते गए तो पुलिस वाले आनन फ़ानन में लगभग 9 बजे पेट्रोलिंग गाड़ी से बच्ची को मेकाहारा रायपुर लेकर गए.

See also  Amarwada by election: सीएम मोहन अमरवाड़ा में करेंगे चुनाव प्रचार, बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे जनसभा

पुलिस ने पेट्रोलिंग गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना के बाद जब परिजन नाबालिग को लेकर थाना पहुंचे. उसके बाद शिकायत के आधार पर इस मामले में 5 बजे ही एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. इस मामले में आरोपी नाबालिग को भी तत्काल हिरासत में लिया गया है. 12-12:30 बजे की घटना है. लगभग 3 बजे पिता को फ़ोन से घटना की जानकारी मिली. पिता काम से वापस घर आया. लगभग 5 बजे लड़की को परिजन सीधे हॉस्पिटल ले के गये, कुछ परिजन लगभग 6 बजे थाना आए, थाने में कार्रवाई शुरू हुई. नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया. पीड़ित लड़की को पुलिस ने ही अपनी गाड़ी से मेकाहारा लाया. पॉक्सो की कार्रवाई होने से महिला सब-इंस्पेक्टर मां को महिला थाना से तुरंत ले कर आए, पुलिस के द्वारा विधिवत और त्वरित कार्रवाई की गई.

मौदहापारा थाना प्रभारी ने मेकाहारा में परिजनों और डॉक्टर से चर्चा की. परिजन को हर संभव मदद और कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है. परिजन पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हैं. लेकिन पड़ोसी नाबालिग आरोपी की करतूत से स्तब्ध भी हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL