• Sat. Jul 5th, 2025

पहला एपिसोड और जेल पहुंच गए थे जेठालाल

ByCreator

Sep 9, 2023    150895 views     Online Now 128

TMKOC First Episode : तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) ने 15 साल पूरे कर लिए हैं और यह वाकई जश्न का मौका है ! शो का हर एपिसोड लोगों को खूब हंसाता है और दिन भर की थकान दूर कर देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो का पहला एपिसोड कैसा था और क्या धमाका हुआ था। 28 जुलाई 2008 को टेलीकास्ट हुए शो के पहले एपिसोड में जबरदस्त हंगामा हुआ था और जेठालाल ( Jethalal ) को जेल भी जाना पड़ा था।

TMKOC First Episode


TMKOC First Episode

TMKOC First Episode

लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) की शुरुआत हर किरदार के परिचय के साथ हुई। जिसमें शैलेश लोढ़ा यानी बूढ़े मेहता साहब उन्हें अपने सबसे अच्छे दोस्त जेठालाल से मिलवाते हैं। जो पहले ही एपिसोड में जेल की वर्दी पहने कोर्ट में नजर आ रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर जेठालाल को जेल क्यों जाना पड़ा। दरअसल, इसकी वजह टप्पू है, जिसकी करतूतों से तंग आकर सभी गोकुलधामवासी जेठालाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हैं। इतना ही नहीं बबीता जी भी जेठालाल ( Jethalal ) के खिलाफ गवाही देती हैं। हालांकि दिलचस्प बात ये है कि ये सब जेठालाल के सपनों में हो रहा है।

किरदारों का अंदाज अलग था

जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) शो शुरू हुआ तो सभी किरदारों का अंदाज थोड़ा अलग था। सभी का बोलने का तरीका काफी अलग था। चाहे वो दयाबेन हों या जेठालाल ( Jethalal ) जी। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, सब कुछ बदल गया। कहानी, स्क्रिप्ट और समय के हिसाब से हर किरदार के लुक से लेकर बोलने के तरीके तक में बदलाव किया गया।

See also  ITR में लग रही गड़बड़ तो ऐसे करें

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो और किरदार दिलों में बस गए हैं

आज यह शो और इसके किरदार लोगों के मन में बस गए हैं। जेठालाल ( Jethalal ) न केवल मन में बल्कि उनके परिवार का भी एक हिस्सा। यह तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) शो पिछले 15 सालों से लगातार देखा जा रहा है और खूब प्यार मिल रहा है।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : शो में भी नजर आए थे चंपकचाचा के जुड़वा बेटे, आपको याद है क्या था रोल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL