• Wed. Jul 2nd, 2025

प्रियदर्शिनी बैंक घोटाला : जांच आगे बढ़ने के साथ ही कस रहा शिकंजा, सीएम बोले- घोटले में राजनीतिक सांठगांठ थी, हम वहीं तक भी पहुंचेंगे…

ByCreator

Aug 16, 2023    150843 views     Online Now 272

रायपुर. छत्तीसगढ़ के चर्चित प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले में जांच शुरु होने के बाद से परत दर परत चीजें सामने आ रही हैं. निवेशकों का पैसा वापस आने लगा है. मामले में बुधवार को फिर से 50 लाख रुपये जमा कराए गए हैं. जांच आगे बढ़ने से शिकंजा कसता जा रहा है. इस घोटाले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने राजनीतिक सांठगांठ होने की बात कही है.

सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा कि ‘इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले के मामले में आज 50 लाख रुपए और जमा हुए. घोटाले की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ेगी, शिकंजा कसता जाएगा, वैसे वैसे परिणाम मिलते जाएंगे. पहले जांच इसलिए नहीं हुई क्योंकि इसमें राजनीतिक सांठगांठ थी. हम वहां तक भी पहुंचेंगे.’

सीएम का ट्वीट-

बता दें कि रायपुर स्थित सहकारी बैंक इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक में 2006 में यह घोटला सामने आया था. करीब 28 करोड़ के इस घोटाले में बैंक मैनेजर सहित संचालक मंडल के सदस्‍यों जिनमें ज्‍यादार महिलाएं शामिल थी, उन्‍हें आरोप बनाया गया था. इसमें तत्‍कालीन सरकार के मंत्रियों और कुछ अफसरों का भी नाम आया था.

See also  सत्संग से निकलने के बाद मैनपुरी के आश्रम पहुंचे भोले बाबा, सैकड़ों अनुयायी मौजूद | After leaving the satsang Bhole Baba reached the ashram in Mainpuri hundreds of followers were present
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL