• Sun. Dec 22nd, 2024

अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को आज सोमवार से वीक ऑफ दिया जाएगा। जिला पुलिस थानों में पुलिस बल की उपलब्धता को देखते हुए रोस्टर बनाकर साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। भोपाल जिले में हर दिन 14 प्रतिशत मैदानी अमले को वीक ऑफ दिया जाएगा। भोपाल में आज करीब 600 पुलिसकर्मी अवकाश पर रहेंगे।

पुलिसकर्मियों को छुट्टी के साथ कुछ शर्तें भी जोड़ी गई है। पुलिसकर्मी अवकाश के दिन शहर से बाहर नहीं जा सकेंगे। डिवीजन स्तर पर एक साथ सभी थाना प्रभारियों को छुट्टी नहीं मिलेगी। साथ ही वीआईपी मूवमेंट के दौरान साप्ताहिक अवकाश में परिवर्तन होगा। कानून व्यवस्था खराब होने की स्थिति पर साप्ताहिक अवकाश लेने वाले कर्मचारी अधिकारी फौरन ड्यूटी पर लौटेंगे। नाइट ड्यूटी के बाद पूरे 24 घंटे का अवकाश रहेगा और अगले वर्किंग डे पर सुबह 9:00 बजे आमद देनी होगी।

MP में पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश को लेकर गाइडलाइन जारी: जानिए कब किसे और कैसे मिलेगी छुट्टी

ये रहेगी शर्त

  • कानून व्यवस्था ड्यूटी में 24 घंटे तैनात रहने वाले मैदानी स्तर पर पदस्थ पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का साप्ताहिक अवकाश दिनांक 07.08.2023 से दिया जाएगा।
  • थाने में पदस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को रात्रि ड्यूटी करने पश्चात पूरे 24 घंटे का अवकाश सप्ताह में एक बार देय होगा और साप्ताहिक अवकाश के उपभोग के बाद अगले कार्यदिवस में प्रातः गणना (09.00 बजे) वापस आमद देना होगा।
  • साप्ताहिक अवकाश देने का रोस्टर तैयार कर पालन सुनिश्चित करेंगे। साप्ताहिक अवकाश के दौरान अधिकारी/कर्मचारी को जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • प्रत्येक थाने में थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में उनसे तत्काल बाद वरिष्ठ अधिकारी साप्ताहिक अवकाश के दौरान थाने के इंचार्ज थाना प्रभारी होंगे।
  • यह सुनिश्चित किया जाये कि अनुभाग के अंतर्गत आने वाले थानों में से एक ही थाने के प्रभारी को साप्ताहिक अवकाश दिया जावे सभी को एक साथ नहीं।
  • प्रत्येक अनुभाग में उसके थानों के लिये लिंक ऑफिसर पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाये जाए ताकि तात्कालिक आवश्यकता होने पर उपलब्ध हो सकें।
  • थानों में महिला अधिकारी/कर्मचारियों की भी साप्ताहिक अवकाश में उपलब्धता 24 बनी रहे, ताकि महिला आवेदक आदि के आने पर एवं कानून व्यवस्था की स्थिति में कठिनाई न हो।
  • यदि जिले में VIP भ्रमण अथवा अन्य कानून व्यवस्था की स्थिति संभावित हो तो आवश्यकतानुसार साप्ताहिक अवकाश में परिवर्तन किया जा सकेगा।
  • यह भी व्यवस्था रखी जाये कि यदि जिले में अचानक कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है तो साप्ताहिक अवकाश पर जाने वाले अधिकारी/कर्मचारी तत्काल ड्यूटी पर उपस्थित हो सके।
See also  गरीबों के राशन में पानी और मिट्टी! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सामने आई फर्जीवाड़े की सच्चाई

MP में सोमवार से मिलेगा पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश: CM की घोषणा पर अमल, डीजीपी ने पुलिस अफसरों को दिए निर्देश

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने पुलिस परिवार समागम में साप्ताहिक अवकाश देने का ऐलान किया था। यह दूसरा मौका जब पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिल रहा है। इसके पहले आखिरी बार कमलनाथ की सरकार के दौरान वीक ऑफ मिल रहा था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL