LIC New Jeevan Shanti Scheme : हर कोई भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) में निवेश कर लाखों, करोड़ों रुपये कमाना चाहता है ! इसी कड़ी में अगर आप निवेश में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं ! तो एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) 2023 आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है ! आपको बता दें कि एलआईसी ने अपने न्यू जीवन शांति प्लान की दरों में संशोधन किया है ! इतना ही नहीं, 5 जनवरी से इस योजना के लिए ! आवेदन करने वाले पॉलिसी धारकों को बढ़ी हुई दरों पर ब्याज मिलेगा ! आइए इस स्क्रीन के बारे में विस्तार से जानते हैं !
LIC New Jeevan Shanti Scheme
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) में कई ऐसी पॉलिसी हैं ! जो ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद हैं। इन्हीं में से एक है ! एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) अगर आप रिटायरमेंट के बाद अपने खर्चों को लेकर चिंतित हैं ! तो आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं। अब इस योजना के तहत पॉलिसीधारकों को ज्यादा एन्युटी मिलेगी ! इसका लाभ उन पॉलिसीधारकों को मिलेगा जिन्होंने 5 जनवरी या उसके बाद योजना ली है ! यह एकल प्रीमियम वार्षिकी योजना है ! जिसमें पॉलिसीधारक के पास तत्काल वार्षिकी या स्थगित वार्षिकी चुनने का विकल्प होता है !
Life Insurance Corporation of India
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) पॉलिसी धारक अब 3 रुपये से 9.75 रुपये प्रति 1,000 रुपये के खरीद मूल्य पर इसका लाभ उठा सकते हैं ! क्योंकि एलआईसी ने उच्च खरीद मूल्य के लिए इस एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ा दी है ! यह एक एकल योजना योजना है ! जिसमें स्व-रोजगार वाले पेशेवर निवेश कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ! बता दें कि जो लोग एक निश्चित समय के बाद भविष्य के लिए नियमित आय चाहते हैं ! वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं !
LIC New Jeevan Shanti Policy
एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) में आप न्यूनतम 1.5 लाख रुपये से निवेश कर सकते हैं। यह आपको हर साल न्यूनतम 12,000 का रिटर्न देता है। आपको बता दें कि इस भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) योजना में पैसा निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
Life Insurance Corporation of India पॉलिसी में 3000 रुपये, छमाही आधार पर 6000 रुपये और सालाना आधार
एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) के तहत न्यूनतम खरीद मूल्य 1.5 लाख रुपये है। अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा नहीं है. पेंशन मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर मिल सकती है। न्यूनतम वार्षिकी यानी पेंशन मासिक आधार पर 1000 रुपये है. वहीं, न्यूनतम पेंशन तिमाही आधार पर में पर 12000 रुपये है. यह भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) पॉलिसी आप पर निर्भर व्यक्ति के लिए न्यूनतम 50 हजार रुपये में खरीदी जा सकती है।
LIC New Jeevan Shanti Policy में हर महीने पाएं 11,192 रुपये
एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी ( LIC New Jeevan Shanti Policy ) की बिक्री विवरणिका के अनुसार, एकल जीवन के लिए स्थगित वार्षिकी के मामले में, आप 10 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदकर 11,192 रुपये की मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। सामुदायिक जीवन के लिए आस्थगित वार्षिकी के मामले में, मासिक पेंशन 10,576 रुपये हो सकती है। वार्षिकी की राशि हर मामले में अलग-अलग हो सकती है। इस बारे में अधिक जानकारी एलआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपको बता दें कि यह भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) पॉलिसी बांड की इलेक्ट्रॉनिक या भौतिक मोड में प्राप्ति की तारीख से 30 दिनों की फ्री लुक अवधि के साथ आती है।
PPF Account Benefit : पब्लिक प्रोविडेंट फंड में बड़ा धमाका मात्र 417 रूपए निवेश पर 1 करोड़, जाने