• Tue. Mar 11th, 2025

Delhi News: लड़की को कार में अगवा करने की कॉल, मचा हड़कंप

ByCreator

Jun 20, 2023    150857 views     Online Now 328

नई दिल्ली: कोटला मुबारकपुर इलाके में देर रात 1:13 वजे एक लड़की को जबरन कार में अगवा किए जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिली थी कि एक लड़की को कार में जबरन बैठाकर साउथ एक्स पार्ट-2 से एम्स होते हुए आईएनए की तरफ ले जाया गया है.

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां पर कॉलर अनुराग राज, ध्रुव और शिवम मिले. तीनों नीट की तैयारी करते हैं. वहीं पास में ही रहते हैं. उन्होंने बताया कि ग्रे कलर की आई 10 कार एक लड़का चला रहा था. एक लड़की आगे की सीट पर बैठी थी. दूसरी लड़की पीछे वाली सीट पर बैठी थी. पीछे वाली सीट पर बैठी लड़की कार से निकलने की कोशिश कर रही थी . लेकिन, पीछे की सीट पर बैठे एक शख्स ने उसे पकड़ रखा था. युवती मदद के लिए चिल्ला रही थी. उन्होंने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक आईएनए की तरफ फरार हो गया. वे कार का नंबर ठीक से नहीं बता पाए. पुलिस को शुरुआती जांच में मामला अपहरण का नहीं, बल्कि आपसी विवाद का लग रहा है. अभी तक कोई शिकायत भी नहीं मिली है. युवती और कार चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है.

See also  02 जनवरी का राशिफल : इस राशि के जातकों को संतानपक्ष से संबंधित मिलेगा कोई शुभ समाचार, नौकरी के प्रयास में मिलेगी सफलता, जानिए अपनी राशि ... - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL