• Thu. Apr 3rd, 2025

Neeraj Chopra Ranking: भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) की रैंकिंग में नंबर-1 एथलीट बन गए हैं. इस उपलब्धि के बाद नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक बार फिर भारत का नाम रौशन कर दिया है.

दरअसल, वर्ल्ड एथलेटिक्स ने ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक रैंकिंग में नंबर-1 बन गए हैं. इस भारतीय स्टार ने पहली बार यह रैंकिंग हासिल कर इतिहास रच दिया है. वर्ल्ड एथलेटिक्स की ताजा रैंकिंग के मुताबिक, नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के इस वक्त 1455 पॉइंट्स हैं, जो मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स से 22 अंक ज्यादा हैं. नीरज ने ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को पछाड़ दिया है. एंडरसन के इस समय 1433 पॉइंट्स हैं. टॉप-5 रैंकिंग में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी हैं.

वर्ल्ड रैंकिंग में नीरज और एंडरसन के बाद तीसरे नंबर पर चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेज्च काबिज हैं, जिनके 1416 अंक हैं. चौथा नंबर जर्मनी के ही जूलियन वेबर हैं, जिनके इस समय 1385 पॉइंट्स हैं. नंबर-4 पर अरशद नदीम काबिज हैं, जिनके 1306 अंक हैं. नीरज और अरशद के बीच काफी अंतर है.

See also  भारत से ईरान के सम्बंध बढ़ेंगे या बिगड़ेंगे... नए राष्ट्रपति मसूद का कैसा होगा रुख? जानें क्या कहता है इतिहास? | India Iran relations history Masoud Pezeshkian becomes Iran president How it will impact india and iran bilateral ties
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL