• Tue. Apr 30th, 2024

श्रम कार्ड की लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

ByCreator

Apr 17, 2023    150839 views     Online Now 263

Shram Card List 2023 : ई-श्रम कार्ड ( E Shram Card ) योजना से जुड़े सभी श्रमिकों के लिए बड़ी खबर निकल कर आई है ! सरकार ने श्रम कार्ड धारकों के लिए इस महीने की किस्त जारी कर दी है ! जिन श्रमिकों ने श्रम कार्ड ( Labour Card ) योजना के लिए आवेदन कर रखा है ! उन श्रमिकों ( Labour ) को सरकार ने बहुत बड़ा तोहफा दिया है !

Shram Card List 2023


Shram Card List 2023

Shram Card List 2023

सरकार ने सभी श्रमिकों के बैंक खातों में इस महीने ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) के ₹1000 की किस्त की राशि जमा कर दी है ! जिसकी लिस्ट सरकार ने आधिकारिक पोर्टल पर जारी की है ! चलिए जानते हैं ! कि श्रम कार्ड ( Labour Card ) लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ! तथा श्रम ( Labour ) कार्ड पेमेंट स्टेटस को कैसे चेक करें !

E-Shram Card List 2023

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ! श्रम कार्ड ( Labour Card ) योजना में आवेदन करने वाले श्रमिकों के लिए यह खबर है ! सरकार ने हाल ही में इस महीने की ई-श्रम कार्ड किस्त की नई लिस्ट जारी की है ! Shram Card List में उन श्रमिकों ( Labour ) का नाम शामिल है ! जिनको इस महीने के ₹1000 के राशि भेजी जाएगी ! ऐसे में अगर आप भी ई-श्रम कार्ड ( E Shram Card ) योजना से जुड़े हुए है ! और आपका श्रम कार्ड बना हुआ है ! तो आप अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं !

Shram Card List 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने ऐसे अपात्र श्रमिकों को E-Sharm Card Yojana की लिस्ट से हटाया है ! जो इस योजना में योग्य नहीं होने के बावजूद भी आवेदन कर अपना श्रम कार्ड ( Labour Card ) बनवाया है ! ऐसे अयोग्य श्रमिकों को ₹1000 की राशि नहीं मिलेगी ! इसके लिए सभी ई श्रम कार्ड ( Labour Card ) धारक सरकार द्वारा जारी की गई ! लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करें. लिस्ट में नाम होने पर ही आपको ई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) योजना का लाभ प्राप्त होगा !

ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम

  • सरकार द्वारा जारी की गई ! E-Sharm Card Yojana New List में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना है !
  • आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर ई श्रम ( Labour ) कार्ड पेमेंट स्थिति या न्यू लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ! इसमें आपको इ श्रम कार्ड नंबर दर्ज करना है.
  • आपके श्रम कार्ड ( Labour Card  ) नंबर दर्ज करने के पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें !
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस महीने की नई श्रम कार्ड ( E Shram Card ) लिस्ट खुल जाएगी ! जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

लिस्ट में है आपका नाम तो यहां से देखें पेमेंट स्थिति

अगर आपका नाम इस महीने की ई-श्रम कार्ड ( E Shram Card ) लिस्ट में मौजूद है ! तो आप उमंग वेबसाइट या उमंग एप से श्रमिक कार्ड ( Labour Card ) किस्त का पैसा की स्थिति की जांच  कर सकते हैं !

  • श्रम ( Labour ) कार्ड किस्त के पेमेंट स्थिति को जानने के लिए सबसे पहले Umang की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • Umang Website पर पहुंचने के बाद आपको अकाउंट बनाने के लिए Register के विकल्प पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपने 10 अंकों के मोबाइल नंबर और MPIN डालकर अकाउंट बना ले
  • अकाउंट बनने के बाद आप उमंग एप पर भी लॉगिन कर सकते है !
  • Umang Website या Umang App पर लॉगइन करने के पश्चात ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में PFMS टाइप करके सर्च बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आ जाएंगे, जिसमें आपको “Know Your Payment” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपने श्रम कार्ड ( Labour Card ) का अपना बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम दर्ज कर देना है
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज ओपन होगा ! जिसमें आपके खाते में सभी योजनाओं के भेजे गए पैसों का विवरण खुल जाएगा.
  • यहां से आप सभी सरकारी योजनाओं के मिले लाभ की जानकारी प्राप्त कर सकते है !
  • अगर आपके खाते में ही श्रम कार्ड ( E Shram Card ) योजना के ₹1000 जमा हुए है ! तो यहां पर आपको उसकी जानकारी प्राप्त हो जाएगी !

यह भी जाने :-

SBI ATM Franchise 2023 : बेरोजगार युवाओं के लिए SBI की नई स्कीम, हर महीने मिलेंगे 59,000 रु, यहाँ जाने

Related Post

आप भी आंखों में करते हैं मस्कारा का बहुत ज्यादा इस्तेमाल, तो पहले जान लें इससे आंखों को होने वाले नुकसान
अलीगढ़ में चुनाव खत्म होते ही एक्शन में BJP, जिला उपाध्यक्ष समेत चार नेताओं पर गिरी गाज | BJP expels four leaders from the party in Aligarh accused of working against the candidate
Lok Sabha Election 2024: कल MP आएंगे राजनाथ सिंह, प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

NEWS VIRAL