प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश में काला सोना का गढ़ के नाम से प्रसिद्ध मंदसौर जिले में इन दिनों अफीम तौल का काम किया जा रहा है। अफीम किसान शासकीय मापदंडों के अनुसार खेतों में उगाई गई अफीम लेकर मंदसौर के नारकोटिक्स कार्यालय पहुंच रहे हैं। बीते नौ दिनों में करीब 4366 किसान अपनी अफीम का तौल करवाकर उसे नारकोटिक्स विभाग को सौंप चुके है।
MP में 1456 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती शुरू: अगले महीने से होगा साक्षात्कार, अगस्त तक प्रक्रिया पूरी होने की संभावना, स्वास्थ्य विभाग में 1719 पद हैं खाली
जिला अफीम अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल से शुरू हुआ अफीम तौल का कार्य 10 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान लगभग 4500 किसान अफीम का तौल करवाएंगे। जिसके बाद 13 अप्रैल से सीपीएस पद्धति के अनुसार बिना चीरा लगे हुए डोडे को लिया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया 4 मई तक चलेगी। अफीम अधिकारी का यह भी कहना है की पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अफीम की मात्रा बेहतर दिख रही है। अधिकारी का कहना है कि अफीम किसान पर मौसम का कोई विशेष असर नहीं पड़ा है। अफीम की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों में बेहतर दिखाई दे रही है।
Raisen में मौत का कुआं: इंदौर हादसे के बाद भी नहीं लिया सबक, पुराने कुएं पर छत डालकर किया जा रहा उपयोग, फोरलेन सड़क के चौड़ीकरण में भी बन रहा बाधा
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus