• Sun. Dec 22nd, 2024

न्याय नहीं मिलने पर पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी ने लगाई फांसी, हथेली पर लिखी ये बात… – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Mar 29, 2023    150838 views     Online Now 436

झांसी. पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में पति के लिए न्याय मांग रही उसकी पत्नी शिवांगी यादव ने बुधवार दोपहर जालौन स्थित अपने मायके में आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि आत्महत्या करने से पहले उसने अपनी हथेली में सुसाइड नोट लिखा था. सुसाइड नोट में लिखा कि ‘अपने आप खत्म हो रहे हैं, किसी पर कोई दोष न लगाए.’

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पुष्पेंद्र को फर्जी एनकाउंटर में मारा था और हम लोग लंबे समय से न्याय की मांग कर रहे थे. जब न्याय की कोई उम्मीद दिखती नजर नहीं आई तो आहत होकर शिवांगी ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 2019 में पुष्पेंद्र यादव का पुलिस द्वारा एनकाउंटर किया गया था. इस एनकाउंटर को समाजवादी पार्टी ने फेक बताया था, जिसके बाद यह मामला काफी गरमाया था. हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए एक समिति का गठन किया था.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि, पुष्पेंद्र यादव की पत्नी की आत्महत्या, सत्ता में विश्वास की हत्या है. किसी को आत्महत्या के लिए मजबूर करना दरअसल हत्या ही है.

शादी के मात्र 4 माह बाद विधवा हो गई शिवांगी मांग कर रही थी कि उसके पति के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, मगर साढ़े तीन साल बाद भी जब दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आई तो शिवांगी ने आत्महत्या कर ली. बता दें कि पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी पिछले काफी समय से अपने मायके जालौन में आटा थाना के ग्राम पिपराया गांव में रहती थी. बुधवार सुबह उसका शव घर के कमरे से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है मौत की वजह अभी साफ नहीं है.

See also  भारत के बाद इस देश में है सबसे ज्यादा मंदिर, कहा जाता है मंदिरों की भूमि | india nepal hindu temples population Pashupati Nath temple kathmandu

इसे भी पढ़ें – पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामला : हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने का आदेश

गौरतलब है कि पुष्पेंद्र यादव के पुलिसिया एनकाउंटर के बाद पत्नी शिवांगी यादव ने दावा किया था कि पुलिस उनके पति से पकड़ा गया ट्रक छोड़ने के बदले रिश्वत मांग रही थी. पहले ही पचास हजार रुपए पुलिस को दे दिए थे. जब दोबारा और रुपए मांगे तो मेरे पति ने पहले दिए रुपए वापस मांगे. इसी बात पर मार डाला गया.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL