Sports News. चोट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा के 5 विकेट से भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को वीसीए, जामठा में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेटने के बाद 1 विकेट पर 77 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा. स्टंप तक कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 56) और आर. अश्विन खाता खोले बगैर क्रीज पर जमे हुए हैं. भारत ने दिन के अंतिम लम्हों में केएल राहुल (20) का विकेट गंवाया. उन्होंने कप्तान के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. भारत अब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 177 रन से 100 रन पीछे है, जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं और मेजबान टीम की नजरें पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त हासिल करने पर टिकी होंगी. रोहित ने 69 गेंद की अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया.
भारत के पास स्मिथ को उनकी पारी की शुरुआत में आउट करने का मौका था लेकिन 16वें ओवर की पहली गेद पर स्लिप में खड़े विराट कोहली ने उनका कैच टपकाया. अक्षर पटेल की तेज रफ्तार से बाहर निकलती गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने दूर से ड्राइव लगाने की कोशिश की. गेंद स्मिथ के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पहले कोहली की ओर तेजी से गई जिसे पकड़ने से वे चूक गए. तब यह बल्लेबाज सिर्फ 6 रन पर खेल रहा था. इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन (49) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर टीम को शुरुआती झटकों से निकाला. हालांकि जडेजा ने स्मिथ को 37 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर भारत का और नुकसान होने से रोक दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ गया. उसके दोनों सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर 1-1 रन बनाकर क्रमश: मो. सिराज और मो. शमी का शिकार बने जिससे टीम का स्कोर 2 विकेट पर 2 रन हो गया. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शमी के 400 विकेट पूरे हो गए. उनके नाम 61 टेस्ट में 217, 87 वनडे में 159 और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 24 विकेट दर्ज हैं.
नागपुर में 5 वर्षों बाद हो रहे टेस्ट मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. नागपुर सहित आसपास के जिले से लगभग 10,000 प्रशंसक सुबह 7 बजे से ही स्टेडियम पहुंचने लगे. इस दौरान उन्होंने सेल्फी ली और कुछ ने अपने गाल पर तिरंगा भी बनवाया. युवाओं में रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा टेस्ट डेब्यू कर रहे सूर्या को देखने की उत्सुकता थी. मैदान के बाहर का नजारा देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह कोई टेस्ट मैच नहीं बल्कि वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हो. लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए उनके नाम की टी-शर्ट पहनकर मैदान पर नजर आए.