अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) जिले में अच्छी खबर डांट इन (Lalluram.com) की खबर का बड़ा असर हुआ। गरीबों को कई महीने से राशन ना बांटने पर कलेक्टर वन्दना वैद्य (Collector Vandana Vaidya) के निर्देशन पर जैतपुर एसडीएम (SDM) ने सेजहाई गांव की राशन दुकान को निलंबित किया है।
इंस्टाग्राम दोस्त ने नाबालिग को दिया धोखा: मंगलसूत्र पहनाकर कई बार किया रेप, शादी की बात घर वालों को बताने पर Video वायरल करने की दी धमकी
दरअसल, जैतपुर क्षेत्र के सेजहाई में महादेवी स्व सहायता समूह राशन दुकान संचालित करता था। लेकिन करीब 6 महीने से राशन ना मिलने पर कल नाराज ग्रामीणों ने पंचायत भवन का घेराव किया था। ग्रामीणों ने आऱोप लगाया था कि सैल्समैन ने तीन माह का एक्ट्रा पर्ची काट लिया है, लेकिन राशन नहीं दे रहा है। साथ ही लोगों ने सैल्समैन पर ब्लैक में राशन बेचने के भी आरोप लगाए थे। राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी थी।
Sorry मां कल शायद मैं नहीं रहूंगा: Instagram में स्टोरी पोस्ट कर तीसरी मंजिल से कूदा छात्र, नीचे खड़े SI को भी आई चोटें, चौंकाने वाली वजह आई सामने
इस खबर को अच्छी खबर डांट इन ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद कलेक्टर वन्दना वैद्य के निर्देशन पर एसडीएम जैतपुर ने राशन दुकान को निलंबित कर दिया। बता दें कि 3 दिन पहले ही शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम शिवराज सिंह ने राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर जेल भेजने और बुल्डोजर चलाने की चेतावनी दी थी। सीएम के जाते ही दो दिन बाद राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला आया था।
गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक की हत्या! बाप-बेटे ने घर के बाहर ट्रैक्टर से बांधकर इतना पीटा कि उखड़ गई सांस, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus