• Sun. Dec 22nd, 2024

02 फरवरी का राशिफल : इस राशि के जातकों को संतान को लेकर हो सकती है टेंशन, अनिद्रा और भूखे रहने के कारण स्वास्थ्यगत कष्ट, जानिए अपनी राशि … – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Feb 2, 2023    150830 views     Online Now 425

आज का पंचाग. दिनांक 02.02.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का माघ मास शुक्ल पक्ष द्वादशी तिथि दोपहर को 04 बजकर 26 मिनट तक दिन गुरुवार आर्द्रा नक्षत्र दिन को 06 बजकर 18 मिनट से आज चंद्रमा मिथुन राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 41 मिनट से 03 बजकर 06 मिनट तक होगा.

आज की राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष राशि – आज स्वास्थ्य कुछ खराब हो सकता है. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. उपाय करें तो लाभ होगा – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. दवाई का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

वृषभ राशि – कार्य में सकारात्मक बदलाव के संकेत. वाहन से चोट. शांति के लिए – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

मिथुन राशि – शुभ समाचार की प्राप्ति. रूके हुए काम पूरे होंगे जिससे मनोबल में वृद्धि. सूर्यजन्य दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

कर्क राशि – रिश्ते में अलगाव के कारण तनाव. आपका अडियल रवैया रिश्तों में दूरी का कारण हो सकता है. चंद्रमा से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

सिंह राशि – पूजापाठ में समय व्यतीत होगा. जिम्मेदारी में वृद्धि. लीवर से संबंधित कष्ट. उपाय करने चाहिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.

See also  Leo Rashifal 4 June: सिंह राशि वाले संपत्ति मामलों में न करें जल्दबाजी, सोच समझकर लें फैसला | Aaj Ka Singh Rashifal 04 June 2024 Tuesday Leo Horoscope Today Prediction

कन्या राशि – घरेलू खर्चे बढ़ने से आर्थिक परेशानी. कोई कीमती वस्तु के खो जाने से तनाव. उपाय आजमायें- ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

तुला राशि – संतान को लेकर टेंशन. अनिद्रा एवं भूखे रहने के कारण स्वास्थ्यगत कष्ट. छोटी यात्राए होने के योग. अतः शुक्र कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

वृश्चिक राशि – आज सहेलियों के साथ शांपिंग तथा लगातार घूमने से सिरदर्द. खाली पेट रहने से बचें. शांति के लिए शनि के निम्न उपाय करें – ‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

धनु राशि – बच्चों के कारण पारिवारिक कलह. कार्यबोझ के कारण दिनचर्या अनियमित हो सकती है. निवृत्ति के लिए – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें.

मकर राशि – आज आपके कार्य पर तारीफ मिलेगी. मनोबल में वृद्धि. सूर्य के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

कुंभ राशि – यात्रा पर गृह नगर. पुराने दोस्त से मुलाकात संभव. खर्च की अधिकता. शुक्र के जनित तनाव से निवारण के लिए – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

मीन राशि – वाहन एवं मोबाईल संभालकर उपयोग करें. उतावलेपन से बचे. चोट से सावधान रहें. मंगल की शांति के लिए – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.

See also  अब घर बैठे देखे यूपी Ration Card

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL