• Thu. Jan 2nd, 2025

15 जनवरी का राशिफल : इस राशि के जातकों का व्यवसायिक योजना पर शुरू होगा काम, दैनिक रूटिन में आएगी बाधा, जानिए अपनी राशि … – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Jan 15, 2023    150832 views     Online Now 140

आज का पंचाग. दिनांक 15.01.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का माघ मास कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि सायंकाल को 07 बजकर 45 मिनट तक दिन रविवार चित्रा नक्षत्र सायंकाल को 07 बजकर 12 मिनट तक आज चंद्रमा कन्या राशि में आज का राहुकाल सायंकाल को 04 बजकर 20 मिनट से 05 बजकर 42 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – व्रत रखने और लगातार धूप में रहने से बीमार हो सकते हैं. गर्मी में अपने बचाव का उपाय करें. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें, सूर्य नमस्कार करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

वृषभ – पुराने दोस्तो से मुलाकात. दैनिक रूटिन में बाधा. खांसी एवं श्वासरोग संभव. अतः चंद्रमा कष्ट निवारण – ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें. रूद्राभिषेक करें.

मिथुन – पार्टनर तथा सहयोगियों का साथ. इलेक्ट्रानिक गजट की टूटफूट संभव. राहु के उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. किसी सफाई करने वाले को मूली का दान करें. शंकरजी का जलभिषेक करें.

कर्क – घरेलू व्यवस्था हेतु प्रयास करना होगा. कार्यस्थल में बास के व्यवहार से परेषान हो सकते हैं. कार्य में रूकावट. बृहस्पति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. मीठे पीले खाद्य पदार्थ का सेवन करें तथा दान करें. चंदन का तिलक करें.

See also  गौतम अडानी की IPL में एंट्री, देगें मुकेश अंबानी को टक्कर, खरीद सकते हैं ये टीम | Ambani Adani New Row Gautam Could Enter In IPL Buy Stake In Gujarat Titans

सिंह – क्रोध से रिष्तो को खराब कर लेंगे. कार्यस्थल के साथ पारिवारिक कलह. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

कन्या – आपका जिद्दी स्वभाव माता-पिता को परेशानी में डाल सकता है. अहंकार का त्याग करें. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. काले वस्त्र का दान करें.

तुला – समरकैंप में आपके प्रयास सफल होंगे. उत्साह बढ़ने से एकाग्रता में वृद्धि. उत्साह से लाभ. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

वृश्चिक – नई व्यवसायिक योजना पर काम शुरू करने का प्रयास. पार्टनरशीप करने से बचें. बुध के उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें. गणेष की आराधना करें. इलायची खायें एवं खिलायें.

धनु – एलर्जी से चिंता. रूका हुआ धन मिलेगा. शुक्र से उत्पन्न कष्टों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

मकर – पारिवारिक अषांति. आत्मबल में कमी संभव. विपरीत परिस्थितियों से तनाव. बृहस्पति जनित दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

कुंभ – बड़े अवसर, बड़े लाभ से परिवर्तन के योग. आकस्मिक हानि. शारीरिक कष्ट की भी संभावना. शनिजनित दोषों से निवारण के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. काले वस्त्र का दान करें.उड़द या सरसों का तेल दान करें.

See also  12 जातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने पर सियासत, पूर्व CM डाॅ. रमन की PM को लिखी चिट्ठी पर उठे सवाल, कांग्रेस ने कहा - BJP के लिए आदिवासी सिर्फ वोट बैंक

मीन – ऑफिस में अधिकारों में वृद्धि. अवसरों तथा लाभ में वृद्धि. आकस्मिक चोट. मंगल दोषों की शांति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL