• Sun. Dec 22nd, 2024

भारतीय स्टेट बैंक ने फिर बड़ाई ब्याज दर, जानें कितनी

ByCreator

Jan 8, 2023    150835 views     Online Now 228

SBI FD Interest Rates : देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) ने 10 सितंबर से सावधि जमा के चुनिंदा किरायेदारों पर ब्याज दरों में कमी की है। SBI ने 27 मई और 12 मई को एक बार सावधि जमा ( Fixed Deposit ) की ब्याज दरों में कमी की थी . भारतीय स्टेट बैंक की नई ब्याज दरें, ( SBI FD Interest Rates ) 10 सितंबर से प्रभावी होंगी, जो नई जमाओं और परिपक्व जमाओं के नवीनीकरण पर लागू होंगी। SBI के अनुसार, “खुदरा घरेलू सावधि जमा ( 2 करोड़ रुपये से कम ) पर ब्याज दरों में संशोधन SBI ब्याज दरें10.09.2020 को संशोधित की गई हैं!

SBI FD Interest Rates


SBI FD Interest Rates

SBI FD Interest Rates

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) में FD कराने की योजना बना रहे हैं, तो जान लें कि इस पर ब्याज 27 मई से कम हो गया है। SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल सावधि जमा ( Fixed Deposit ) पर ब्याज में 0.40 प्रतिशत तक की कटौती की है। 7-45 दिनों से 5-10 वर्षों की अवधि के लिए। यानी अब SBI की FD पर मिलने वाला फायदा कम हो गया है. नई ब्याज दरें 27 मई से लागू हो गई हैं। भारतीय स्टेट बैंक की नई ब्याज दरें, ( SBI FD Interest Rates ) पारंपरिक, सुरक्षित और निश्चित ब्याज आय के लिए देश में बड़े पैमाने पर निवेश किया जाता है।

SBI ने मई महीने में दूसरी बार भारतीय स्टेट बैंक की नई ब्याज दरें, ( SBI FD Interest Rates ) को घटाया है. इससे पहले रिटेल सावधि जमा ( Fixed Deposit ) पर ब्याज दरें 3 साल तक की अवधि के लिए 0.20 फीसदी घटाई गई थीं जो 12 मई से लागू हुईं थी.सात से 45 दिनों की अवधि के लिए की गई एफडी पर एसबीआई की ब 2.9 प्रतिशत ब्याज देगा. 46 दिनों से 179 दिनों के बीच सावधि जमा पर ब्याज 3.9 प्रतिशत मिलेगा.

See also  CG News: CISF जवान को मिली 10 साल कैद की सजा... शादी के बाद मेडिकल कॉलेज की नर्स को बनाता रहा अपनी हवस का शिकार - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

यहाँ नई दरें हैं:

tenors सार्वजनिक भार के लिए मौजूदा दरें 27.05.2020 सार्वजनिक दरों के लिए संशोधित दरें 10.09.2020 27.05.2020 से वरिष्ठ नागरिकों के लिए मौजूदा दरें वरिष्ठ नागरिकों के लिए संशोधित दरें 10.09.2020 से
7 दिन से 45 दिन 2.90 2.90 3.40 3.40
46 दिन से 179 दिन 3.90 3.90 4.40 4.40
180 दिन से 210 दिन 4.40 4.40 4.90 4.90
211 दिन से 1 वर्ष से कम 4.40 4.40 4.90 4.90
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम 5.10 4.90 5.60 5.40
2 साल से 3 साल से कम 5.10 5.10 5.60 5.60
3 साल से 5 साल से कम 5.30 5.30 5.80 5.80
5 साल और 10 साल तक 5.40 5.40 6.20 6.20

केवल 2 मैच्योरिटी पीरियड में बढ़ी हैं दरें ( SBI FD Interest Rates )

भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की यह बढ़ोत्तरी दो मैच्योरिटी पीरियड में की गई है. पहला पीरियड 1 साल या इससे ज्यादा लेकिन 2 साल से कम का है, वहीं दूसरा 2 साल या इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम का है.

नई ब्याज दर ( SBI FD Interest Rates )

भारतीय स्टेट बैंक की नई ब्याज दरें, ( SBI FD Interest Rates ) के तहत अब 1 साल या इससे ज्यादा लेकिन 2 साल से कम मैच्योरिटी पीरियड वाली FD पर 6.80 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.70 फीसदी था. वहीं 2 साल या इससे ज्यादा लेकिन 3 साल से कम वाली सावधि जमा ( Fixed Deposit ) पर 6.80 फीसदी ब्याज दिया जाएगा, जो पहले 6.75 फीसदी था. सीनियर सिटीजन को अब इन दोनों मैच्योरिटी पीरियड पर 7.30 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो पहले क्रमश: 7.20 फीसदी और 7.25 फीसदी था.

SBI स्टाफ और SBI पेंशनर्स को 1% ज्यादा ब्याज

भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, SBI स्टाफ और SBI पेंशनर्स के लिए FD रेट्स नई दरों से 1 फीसदी ज्यादा रहेंगी. नई ब्याज दरों का फायदा नए डिपॉजिट पर या फिर सावधि जमा ( Fixed Deposit ) का मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद रिन्युअल पर मिलेगा.

See also  दिल्ली मेट्रो में Stree-2 के गाने पर लड़के ने किया अतरंगी डांस, देख हंसी नहीं रोक पा रहे लोग

कटौती के बाद नई ब्याज दरें

भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 7 से 45 दिन की जमा पर ब्याज दर 3.3 फीसदी से घटाकर 2.9 फीसदी सालाना कर दी गई है. वहीं, इसी अवधि के लिए सीनियर सिटीजन के लिए भारतीय स्टेट बैंक की नई ब्याज दरें, ( SBI FD Interest Rates ) 3.8 फीसदी से घटाकर 3.4 फीसदी सालाना कर दी गई हैं.

State Bank Of India Fixed Deposit

60 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों और एसबीआई पेंशनरों के लिए लागू दर, निवासी भारतीय को दिए जाने वाले अन्य दस वर्षों के लिए देय दर से 0.50% अधिक होगी !वरिष्ठ नागरिकों यानी एसबीआई के निवासी भारतीय सीनियर सिटीजन पेंशनर्स को स्टाफ ( Indian Senior Citizen Pensioners Staff ) ( 1% ) और भारतीय सीनियर सिटीजन ( 0.50% ) दोनों का लाभ मिलेगा |

e-Shram Card January Update : जनवरी में ही श्रमिकों के खातें में आएँ 1-1 हज़ार रुपए, ऐसे करें चेक

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL