• Thu. Apr 3rd, 2025

सफलता पाने के लिए अच्छा होता है मंगल यंत्र की पूजा, पूजन के समय इन मंत्रों का करें जाप … – Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

ByCreator

Dec 20, 2022    150862 views     Online Now 465

यदि आपको हर कार्य में सफलता चाहिए तो मंगल यंत्र की पूजा करना अच्छा होता है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल अशुभ है तो उसे मंगल यंत्र की पूजा करना चाहिए. इसकी पूजा करने से सभी कार्य सफल होते हैं मंगल ग्रह की दुष्प्रभाव भी समाप्त हो जाते हैं. इस यंत्र की अचल प्रतिष्ठा होती है.

राजनीति, गृहस्थ जीवन, नौकरी पेशा आदि क्षेत्रों में परेशानी होने पर इस यंत्र की प्रतिष्ठा कर पूजा करने से सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं तथा सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. इस यंत्र के सामने सिद्धि विनायक मंत्र का नित्य जप करने से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है.

इस यंत्र की पूजा करते समय इन मंत्रों का जप भी करें

  • ओम् मंगलाय नम:
  • ओम् भूमिपुत्राय नम:
  • ओम् ऋणहन्त्रये नम:
  • ओम् धनप्रदाय नम:
  • ओम् स्थिरासनाय नम:
  • महाकामाय नम:
  • सर्वकाम विरोधकाय नम:
  • लोहिताय नम:
  • लोहितागाय नम:
  • सांगली कृपाकराय नम:
  • धरात्यजाय नम:
  • कुजाय नम:
  • भूमिदाय नम:
  • भौमाय नम:
  • धनप्रदाय नम:
  • रक्ताय नम:
  • सर्व रोग प्रहारिण्ये नम:
  • सृष्टि कर्ते नम:
  • वृष्टि कर्ते नम:

मंगल यंत्र कुंडली में अशुभ स्‍थान में बैठे मंगल के प्रकोप को शांत करता है. विधि अनुसार मंगल यंत्र की स्‍थापना करने से आपके घर-परिवार में शुभता का आगमन होता है. मंगल यंत्र के प्रभाव से मंगल के शुभ प्रभाव में बढ़ोत्तरी होती है. अगर आपके ऊपर कर्ज चढ़ा हुआ है तो आपको मंगल यंत्र की पूजा करनी चाहिए. इस यंत्र के पूजन से निश्चित ही आपको कर्ज से मुक्‍ति मिलेगी. जिन महिलाओं को गर्भधारण में दिक्‍क्‍त आ रही है उन्‍हें भी मंगल यंत्र का पूजन करना चाहिए. इसके अलावा जिन लोगों को मनचाहा जीवनसाथी नहीं मिल रहा उन्‍हें भी मंगल यंत्र की पूजा से लाभ होगा.

See also  चारधाम तक पहुंचा Jio 5G : बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अब मिलेगा हाईस्पिड इंटरनेट - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

कैसे करें प्रयोग

मंगल यंत्र की स्‍थापना करते समय मंगल ग्रह की आराधना करें और मंगल मंत्र ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: का 108 बार जाप करें. मंगल यंत्र के समक्ष घी का दीया जलाएं और इसके ऊपर गंगाजल छिड़कें. इस प्रकार मंगल यंत्र की स्थापना, व्रत और पूजा करने से सभी प्रकार के शुभ फल प्राप्त किए जा सकते हैं.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL