
अमेरिकी यूट्यूबर टायलर ओलिवेराImage Credit source: X/DramaAlert
एक अमेरिकी यूट्यूबर के भारत यात्रा से जुड़े दावों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. 25 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर टायलर ओलिवेरा (American YouTuber Tyler Oliveira) ने भारत में स्वच्छता और बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं को लेकर इंटरनेट पर एक बड़ी बहस छेड़ दी है. यूट्यूबर का दावा है कि भारत यात्रा के दौरान वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गया था, जबकि उसने पूरे समय फाइव स्टार होटलों में खाना खाया था.
यह पूरा मामला एक भारतीय महिला के वायरल वीडियो से शुरू हुआ, जिसमें उसने विदेशी पर्यटकों खासकर फिरंगियों की जमकर खिंचाई की थी. वीडियो में महिला ने कहा है कि ये फिरंगी भारत आकर यहां की झुग्गी बस्तियों की वीडियो क्लिप बनाकर दुनिया के सामने देश की नकारात्मक छवि बनाते हैं. महिला ने तर्क दिया, ये फिरंगी अक्सर लो बजट ट्रैवल करते हैं, और भारत के वंचित लोगों से भी बदतर परिस्थितियों में रहते हैं, और जानबूझकर अस्वच्छ जगहों पर जाते हैं. फिर लौटकर अपने व्लॉग में शिकायत करते हैं भारत की स्थिति कितनी दयनीय है.
लेकिन अमेरिकी यूट्यूबर ओलिवेरा ने महिला के दावे को सिरे से खारिज करते हुए एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, मैंने सिर्फ फाइव स्टार होटलों में खाना खाया, फिर भी चार तरह के साल्मोनेला से संक्रमित हो गया. यूट्यूबर ने यह भी कहा कि शायद यह बीमारी होटल द्वारा कूड़े के पहाड़ के बगल में स्थित एक गंदे पॉल्ट्री फॉर्म से अंडे मंगवाने की वजह से हुई होगी.
ओलिवेरा का कहना है कि भारत में स्वच्छता से जुड़े गंभीर मुद्दे हैं, जिन पर ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, यहां का अपर क्लास भले ही इस वास्तविकता से इत्तेफाक नहीं रखता है, पर अधिकांश भारतीयों के जीवन की खराब गुणवत्ता पर बात करना नस्लवादी नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने अपने दावे के सबूत के तौर पर अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी शेयर की.
अमेरिकी यूट्यूबर का वो पोस्ट, जिसने मचाया इंटरनेट पर बवाल!
During my trip to India, I ONLY ate in 5 star hotels and still contracted 4 types of Salmonella. The hotel apparently sourced their eggs from a filthy chicken farm right next to a literal mountain of trash. There are serious hygiene issues that must be addressed in India.
It is https://t.co/iuZ42zsIyO
— Tyler Oliveira (@tyleraloevera) July 27, 2025
अमेरिकी यूट्यूबर के इस पोस्ट पर नेटिजन्स खासकर भारतीयों की नाराजगी भरी टिप्पणियों की बाढ़ आ गई. लोगों ने उन पर देश की छवि खराब करने का आरोप लगाया. एक यूजर को जवाब देते हुए ओलिवर ने लिखा, फाइव स्टार होटलों के एक दिन का किराया लगभग 100 डॉलर था, जो अमेरिकी मानकों के हिसाब से बजट में था. यूट्यूबर ने आगे लिखा, अंबानी के अरबों डॉलर के टावर के आसपास भी झुग्गियां हैं. आपका गुस्सा बेवजह है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login