वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। शहर और आसपास के इलाकों में लगातार जारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इस बीच, कई लोग प्रकृति का लुत्फ उठाने के लिए खतरनाक स्थानों का रुख कर रहे हैं और फोटो-वीडियो बनाने की होड़ में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के कोटा क्षेत्र से सामने आया है, जहां बारिश के चलते कोरी डेम के वेस्ट वियर में पानी का तेज बहाव है। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने इस क्षेत्र को पूरी तरह सील कर रखा है, लेकिन कुछ युवक चेतावनी के बावजूद वहां नहाते और वीडियो बनाते नजर आए।
जानकारी मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को कड़ी फटकार लगाई और खदेड़कर भगाया। घटना का वीडियों अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें VIDEO
पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर सभी युवक नशे की हालत में थे और सुरक्षा कर्मियों की मना करने के बावजूद तेज बहाव वाले इलाके में घुस गए थे।
गौरतलब है कि महज दो दिन पहले सीपत थाना क्षेत्र के तुंगन नाले में तेज बहाव में बहकर तीन साल के मासूम की मौत हो गई थी। इसके बाद से पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है, लेकिन कुछ लोग लापरवाही और मस्ती के चक्कर में खुद को खतरे में डाल रहे हैं।
कोटा पुलिस ने इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए लोगों से अपील की है कि वे उफनती नदियों, डैम, नालों या वेस्ट वियर जैसे जोखिम भरे स्थानों पर न जाएं।
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login