
सपा सांसद रामजी लाल सुमन
देश में इन दिनों धर्म परिवर्तन को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने धर्म परिवर्तन को लेकर बड़ा बयान दिया है. साथ ही उन्होंने बताया है कि कब तक धर्म परिवर्तन के मामले आने समाप्त नहीं होंगे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने फिरोजाबाद में यह बयान दिया है.
सपा सांसद रामजीलाल सुमन से आगरा में सामने आए एक धर्मांतरण के मामले को लेकर सवाल पूछा गया था. इस मामले में एक हिंदू व्यक्ति ने इस्लाम धर्म अपना लिया था. इसी पर बात करते हुए उन्होंने बयान दिया.
धर्मांतरण को लेकर सपा सांसद ने दिया बयान
सपा नेता ने कहा, जब तक हिंदू धर्म में समानता नहीं आएगी, तब तक देश में धर्मांतरण को कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने आगे कहा, मेरा मानना है कि हिंदू धर्म में जो असमानताएं हैं, ऊंच-नीच का भेदभाव है, यह भेदभाव अगर समाप्त नहीं होता है तो इस तरह की चीजें सामने आएंगी.
साथ ही सपा सांसद ने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी का हवाला भी दिया. उन्होंने कहा, दोनों महापुरुषों ने कहा था कि हिंदू धर्म में अगर समानता का भाव नहीं आ सकता तो यह धर्म नष्ट हो जाएगा. साथ ही रामजीलाल सुमन ने अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए कहा, हिंदू धर्म की असमानता के उदाहरण प्रत्यक्ष हैं, जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आवास छोड़ा था तब नए सीएम ने उस आवास को गंगाजल से धुलवाया. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा, यह क्या है यह असमानता और ऊंच नीच का भेदभाव है.
#WATCH | Firozabad, Uttar Pradesh | Samajwadi party MP Ramji Lal Suman says, “Unless there is equality in the Hindu religion, no one can stop religious conversions in the country…” (26.07) pic.twitter.com/5AjyIUmXFE
— ANI (@ANI) July 27, 2025
कौन है धर्म परिवर्तन के लिए जिम्मेदार?
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा कि अगर दलित और पिछड़ों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उनके साथ भेदभाव किया जाएगा तो धर्म परिवर्तन स्वाभाविक है. इस देश में धर्म परिवर्तन को कोई नहीं रोक सकता है. साथ ही उन्होंने कहा, हिंदू धर्म के ठेकेदार धर्म परिवर्तन के लिए जिम्मेदार हैं.
छांगुर बाबा का केस आया सामने
इस समय देश में उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण का रैकेट चला रहे छांगुर बाबा सुर्खियों में बने हुए हैं. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र में सक्रिय जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर प्रमुख आरोप लगे हैं. बाबा पर आरोप है कि उन्होंने एक धर्मांतरण नेटवर्क खड़ा किया, जिसमें लगभग 4,000 लोगों का धर्मांतरण कराया गया.
अवैध धर्मांतरण रैकेट: हिंदू और अन्य गैर-मुस्लिम समुदायों से लोगों को वित्तीय और प्रेम जाल के जरिए धर्मांतरण कराया गया. इसी मामले के सामने आने के बाद अब धर्मांतरण को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है. हर तरफ धर्मांतरण को लेकर चर्चा की जा रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login