कुशीनगर. पुलिस ने होटल में छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. होटल पर्ल और उत्सव में पुलिस ने रेड मारी तो यहां का नजारा देख पुलिस अफसर भी शर्मसार हो गए. यहां 10 लड़कियां और 6 युवक नग्न अवस्था में मिले. वहीं पुलिस को देख गैंग के मुखिया होटल संचालक नवीन सिंह और CPN राव मौके से फरार हो गए.
इधर ग्राहक श्याम वर्मा, अर्पित सिंह, अमित सिंह, धीरज, राजन यादव और अनिल के साथ मिली 10 लड़कियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने छापे के दौरान सेक्सवर्धक दवाइयां और कंडोम बरामद किया है. बताया जा रहा है कि होटल के रूम में ही लड़की के साथ शराब और अन्य सामान भी ग्राहक को ऑन डिमांड मुहय्या कराया जाता था. यहां से विदेशी कंडोम और कई प्रकार के कैप्सूल भी बरामद किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : ये प्यार नहीं पागलपन है! 14 साल के लड़के को भगा ले गई तीन बच्चों की मां, अब बेटे को ढूंढते फिर रहा पिता
फिलहाल पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को अरेस्ट कर लिया है. साथ ही मौके से मिले आपत्तिजनक सामानों को भी जब्त कर लिया है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. आगे की कार्रवाई जारी है.