
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ से जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. शुक्रवार, 25 जुलाई को ही इस पिक्चर का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फैंस को उम्मीद है कि ये पिक्चर ताबड़तोड़ कमाई करेगी, क्योंकि इससे पहले आई ‘वॉर’ ने भी जबरदस्त कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी.
‘वॉर 2’ से जैसी उम्मीदें लगाई जा रही हैं वैसा कारनामा ‘वॉर’ कर चुकी है. 6 साल पुरानी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आई थी. इसका बजट महज पांच दिनों में निकल गया था. आइए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की इस फिल्म ने कैसे तहलका मचाया था?
कितने करोड़ में बनी थी ‘वॉर’?
‘वॉर’ ने बड़े पर्दे पर 2 अक्टूबर 2019 को दस्तक दी थी. इसमें ऋतिक ने कबीर नाम का किरदार निभाया था. जबकि टाइगर श्रॉफ, खालिद नाम के किरदार में थे. वहीं लीड एक्ट्रेस वाणी कपूर थीं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये था.
इतनी हुई थी टोटल कमाई
‘वॉर 2’ ने भारत में 53 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ओपनिंग ली थी. ये तब बॉलीवुड की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बनी थी. दूसरे दिन इसने 24.35 करोड़, तीसरे दिन 22.45 करोड़, चौथे दिन 28.70 और पांचवे दिन 37.40 करोड़ कमाए थे. 150 करोड़ में बनी फिल्म ने पांच दिनों में 166 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली थी और इसका इंडिया में टोटल कलेक्शन 318 करोड़ रुपये हुआ था. जबकि दुनियाभर से 471 करोड़ रुपये बटोरते हुए ये पिक्चर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
कब रिलीज होगी ‘वॉर 2’?
‘वॉर’ के करीब छह साल के बाद ‘वॉर 2’ रिलीज होने जा रही है. इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं और डायरेक्शन का जिम्मा संभाला है अयान मुखर्जी ने. ‘वॉर 2’ को मेकर्स ने 200 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है. इसमें ऋतिक के साथ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे. ये जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म होगी. फिल्म में कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login