आगरा धर्मान्तरण मामला में चल रही जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस जांच के मुताबिक आरोपियों का मकसद 2050 तक पूरे देश में इस्लाम को फैलना था. पाकिस्तान में बैठे लोग लड़कियों से संपर्क में थे. वहीं ये भी सामने आया है कि धर्मान्तरण के लिए लाई गई लकड़ियों की बात कश्मीर और पाकिस्तान के लोगों से कराई जाती थी. पाकिस्तान में बैठा हैंडलर कश्मीर की लड़कियों के साथ दोस्ती करवाता था. हिन्दू धर्म के प्रति जहरीली बातें बोली जाती थी, हिन्दू लड़कियों का ब्रेनवाश भी किया जाता था.
धर्मान्तरण के लिए लाई गई लड़कियों को कश्मीर की लड़कियां पकिस्तान से चलने वाले ग्रुप में ऐड करती थीं. आरोपी अब्दुल रहमान क्राउड फंडिंग करता था, क्रिप्टो के साथ डॉलर में भी पैसों का लेनदेन किया जाता था. गिरफ्तार आरोपियों में से 3 डार्क वेब की जानकारी रखते है. आरोपी डार्क वेब के जरिए ही लोगों से बात करते थे. प्रतिबंधित एप सिग्नल के जरिए आपस मे बात करते थे. वहीं हिन्दू लड़कियों और लड़कों से जुड़ने के लिए ऑनलाइन गेम का सहारा लिया जाता था. अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी लूडो जैसे गेम खेल कर लड़कियों और लड़कों से जुड़ते थे.
धर्म परिवर्तन की क्या थी रणनीति?
पुलिस जांच में धर्म परिवर्तन करने वालों के नेटवर्क पाकिस्तान और कश्मीर से जुड़े पाए गए. लड़कियों को इस्लामिक बौद्धिक विमर्श में शामिल किया जाता था, जहां हिंदू धर्म और परिवार के खिलाफ नकारात्मक सोच डाली जाती थी. लड़कियों को कश्मीर की अन्य लड़कियों के जरिए पाकिस्तान से जुड़े ग्रुप में जोड़ा जाता था.
यह गिरोह DAWAH की प्रक्रिया के तहत धर्म परिवर्तन करता था, जिसका मकसद 2050 तक पूरे भारत में इस्लाम फैलाना बताया गया है. DAWAH के जरिए भावनात्मक, मानसिक रूप से कमजोर या पारिवारिक समस्या झेल रहे व्यक्तियों को शिकार बनाया जाता था. इसके अलावा ऑनलाइन गेम्स के माध्यम से हिंदू लड़के-लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें फंसाया जाता था.
इन जगहों पर लोगों को करते थे टारगेट
डॉर्क वेब और सिग्नल जैसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर संपर्क और बातचीत की जाती थी. भीड़भाड़ वाली जगहों, अस्पताल, कोर्ट, थानों आदि में खास तौर पर लोगों को टारगेट किया जाता था. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को DAWAH से जोड़कर समस्याओं से मुक्ति का झांसा दिया जाता था. धर्म बदलने वालों को “Revert” या “Rewti” कहा जाता था और कई माइक्रोब्लॉगिंग साइट्स पर इनके ग्रुप्सभीसक्रियहोने की जानकारी पुलिस को मिली है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login