गोरखनाथ। नागपंचमी के अवसर पर प्रदेशभर में कई बड़े आयोजन किए जाएंगे। जिसकी तैयारी में अधिकारी कर्मचारी लगे हुए है। इसी बीच खबर आ रही है कि गोरखनाथ मंदिर में प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस बार प्रतियोगिता में विश्व स्तरीय पहलवानों समेत 300 से अधिक पहलवान प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बीते कुछ साल से कुश्ती प्रतियोगिता का स्वरूप विराट कर दिया गया है।
युवा पहलवानों को मिलेगा बड़ा मंच
बताया जा रहा है कि गोरखनाथ मंदिर में 2 दिवसीय प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। इस प्रतियोगिता में विश्व स्तरीय पहलवान भी प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम से प्रदेश के युवा पहलवानों को बड़ा मंच मिलेगा और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
READ MORE: ‘अगर आज हम चैन से सो पाते हैं, तो…’, CM योगी ने सेना के शौर्य को किया सलाम, कहा- देश की आन के लिए लड़ते हुए जवानों ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा
इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। जहां वे नागपंचमी पर कुश्ती खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ पुरस्कार वितरण,आशीर्वचन के लिए मौजूद रहेंगे। जिला प्रशासन ने प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। बता दें कि इस परंपरा से गोरखनाथ मंदिर का गहरा जुड़ाव है। हर वर्ष नागपंचमी के मौके पर मंदिर में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता है।