उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है. राज्य के कई हिस्सों में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसकी वजह से तमाम राज्य मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गए हैं. शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बादल बरसे. इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
बारिश की वजह से देहरादून में तापमान में कमी आई है. जिसके चलते यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री से फिसलकर 24 डिग्री सेल्सियस पहुंच (Uttarakhand Weather Update) गया है. हालांकि मैदानी इलाकों में लोगों को अभी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. इन जगहों पर चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान हैं.
इसे भी पढ़ें : Kargil Vijay Diwas : सीएम का सैनिकों को बड़ा तोहफा, परमवीर चक्र विजेताओं को अब 50 लाख की जगह मिलेंगे डेढ़ करोड़ रुपये
प्रशासन ने आपदा प्रबंधन विभाग को IMD के अलर्ट को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने बारिश के वक्त लोगों को सावधानी बरतने को कहा है. साथ ही बरसाती नालों और नदियों से दूर रहने के निर्देश दिए है.