भोपाल। मंत्री नागर सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी भर्ती के नाम पर खुलेआम पैसे लेने का आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे गृह जिले अलीराजपुर में दलाल घूम रहे हैं जो आंगनबाड़ी और सहायिका की नौकरी के लिए पैसे मांग रहे हैं। उन्होंने महिलाओं से अपील कर ऐसे लोगों को पैसे न देने का निवेदन किया है। वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस भी हमलावर हो गई है।
मंत्री नागर सिंह चौहान ने एक वीडियो जारी कर कहा, “खास कर अलीराजपुर जिले में सामने आ रही है। कई लोग दलाली के चक्कर में घूम रहे हैं। इसमें कहीं न कहीं विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी मिले हुए हैं। यह कहा जा रहा है कि आंगनवाड़ी की भर्ती में आपकी नियुक्ति करा दूंगा आप राशि दे दो।ऐसी शिकायतें आ रही हैं। सभी आवेदनकर्ता बहनों से निवेदन है कि किसी को भी एक भी पैसा देने की आवश्यकता नहीं है। जिसके नंबर मैरिट में सबसे ज्यादा होंगे, उसी को आंगनवाड़ी की नियुक्ति दी जाएगी।”

कांग्रेस ने किया हमला
मंत्री के वीडियो के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है। मध्य प्रदेश प्रवक्ता राहुल राज ने अपने सोशल मीडिया पर मंत्री का वीडियो अपलोड कर लिखा, “मंत्री ने खोला घोटालों का पर्दाफाश। भाजपा सरकार में मंत्री ने खोला घोटाले का पर्दाफाश। मध्य प्रदेश के मंत्री नागर सिंह चौहान ने महिला बाल विकास विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अलीराजपुर जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती के नाम पर खुलेआम पैसे लिए जा रहे हैं। मंत्री ने खुलासा किया कि दलाल और विभागीय कर्मचारी नौकरी के बदले घूस मांग रहे हैं। यह भ्रष्टाचार मंत्री निर्मला भूरिया के विभाग में हो रहा है। चौहान ने वीडियो जारी कर अपनी ही सरकार को दलाली के कटघरे में खड़ा कर दिया है। क्या मुख्यमंत्री मोहन यादव इस खुलासे पर चुप रहेंगे या होगी जांच?”
Achchhikhabar.in के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X