• Sat. Jul 26th, 2025

24 घंटे मिलेगी हेली एम्बुलेंस सेवा, AIIMS Rishikesh ने अलर्ट मोड पर रखा

ByCreator

Jul 24, 2025    150819 views     Online Now 451

उत्तराखण्ड जैसे पहाड़ी राज्य में आमजन को आपदा, आकस्मिक चिकित्सा या अन्य आपात परिस्थितियों में तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) में हेली एम्बुलेंस को 24 घंटे अलर्ट मोड में रखा गया है. अब तक इस सेवा के जरिए 60 से अधिक पीड़ितों को एयरलिफ्ट किया जा चुका है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड की विषम परिस्थितियों को देखते हुए ही एम्स ऋषिकेश के सहयोग से हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस सेवा शुरु की गई है. इस तरह की सेवा देने वाला उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है. हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस संजीवनी का काम कर रही है. कई बार मौसम संबंधित बाधाओं के चलते उड़ान संभव नहीं हो पाती है, ऐसे में प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्थाओं से लोगों का राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : कांवड़ मेला 2025 में स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन में एक नया रिकॉर्ड, CM धामी बोले- हमारी सरकार का संकल्प हर श्रद्धालु को मिले सुरक्षित, सम्मानित और स्वस्थ यात्रा

भारत की पहली निःशुल्क हेली एम्बुलेंस (संजीवनी हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सेवा) 29 अक्तूबर 2024 से एम्स ऋषिकेश के जरिए शुरु की गई है. सड़क दुर्घटना, चिकित्सा आपातकाल, भूस्खलन, बाढ़ जैसी स्थिति में यह सेवा बेहद कारगर साबित हुई है. कई बार गर्भवती महिलाओं को भी गंभीर परिस्थितियों में सुरक्षित डिलीवरी के लिए एयरलिफ्ट किया गया है.

हेली एम्बुलेंस कुल 74 घंटे 12 मिनट की उड़ान के जरिए, अलग-अलग समय में 60 से अधिक पीड़ितों को एयरलिफ्ट कर जीवनदान प्रदान कर चुकी है. इसमें सड़क दुर्घटना के 23″, गर्भावस्था आपात स्थिति के 18 और अन्य तरह की मेडिकल इमरजेंसी के 19 रोगी शामिल है. हेली एम्बुलेंस ने पांच नवंबर को हुई अल्मोड़ा बस दुर्घटना और एक मार्च 2025 को आए जोशीमठ हिमस्खलन के प्रभावितों को एयरलिफ्ट करने में अहम भूमिका निभाई. उत्तराखण्ड सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि किसी भी आपात स्थिति में जिलाधिकारी द्वारा भेजी गई मांग पर प्राथमिकता के आधार पर, हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. लेकिन उड़ान की अंतिम अनुमति डीजीसीए द्वारा तय सुरक्षा मानकों के अनुसार ही मिल पाती है, जिसमें मौसम की अनुकूलता एक अनिवार्य शर्त है.

See also  नीट पेपर लीक केस: 13 आरोपियों की CBI कस्टडी मंजूर, हो सकते हैं बड़े खुलासे | NEET paper leak case accused in CBI custody Patna High Court Bihar Police

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL