Nestlé India Q1 Results 2025: मैगी और किटकैट जैसी पहचान बनाने वाली FMCG दिग्गज Nestlé India Ltd ने गुरुवार को Q1 FY26 (जून तिमाही) के नतीजे जारी किए, और इन नतीजों ने बाजार को चौंका दिया.
जहाँ कंपनी की बिक्री बढ़ी है, वहीं मुनाफे में 13.4% की गिरावट देखी गई, जिसने निवेशकों को असहज कर दिया. नतीजा ये रहा कि ट्रेडिंग के दौरान कंपनी के शेयर 5% से ज़्यादा टूटकर ₹2,315 के स्तर तक लुढ़क गए.
Also Read This: Q1 नतीजों के बाद 20% उछले ये शेयर, क्या अब भी खरीदना फायदेमंद रहेगा?

Nestlé India Q1 Results 2025
तिमाही में गिरा मुनाफा, बढ़ी बेचैनी (Nestlé India Q1 Results 2025)
नेट प्रॉफिट: जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹746 करोड़ से घटकर ₹647 करोड़ पर आ गया है — यानी सालाना आधार पर करीब 13% की गिरावट.
शेयर में गिरावट: नतीजों के तुरंत बाद सेलिंग प्रेशर तेज हुआ और शेयर 5.46% तक गिर गया, जिसने ट्रेडर्स को हैरान कर दिया.
Also Read This: टाटा ग्रुप की इस कंपनी के नतीजे चौंकाने वाले! शेयर में उछाल के पीछे क्या है असली वजह?
बढ़ा रेवेन्यू, लेकिन बाजार ने नजरअंदाज किया? (Nestlé India Q1 Results 2025)
ऑपरेटिंग रेवेन्यू: सालाना आधार पर 6% की बढ़त के साथ ₹5,096 करोड़ तक पहुंचा, जबकि पिछले साल यह ₹4,814 करोड़ था.
घरेलू बिक्री: देश के अंदर बिक्री 5.5% बढ़कर ₹4,860 करोड़ तक पहुंची.
एक्सपोर्ट सेल्स: निर्यात में भी अच्छी तेजी रही — 16% की ग्रोथ के साथ ₹214 करोड़ तक पहुंच गया.
कुल आय: कुल आय 5% बढ़कर ₹5,100 करोड़ रही.
प्रोडक्ट सेल्स: कुल प्रोडक्ट सेल्स ₹5,074 करोड़ रहा, जो दर्शाता है कि डिमांड बनी हुई है.
Also Read This: Dr Reddy’s शेयर में 3% की तेजी, क्या अब ‘खरीद’ का सही मौका या आने वाली है गिरावट?
मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव (Nestlé India Q1 Results 2025)
Nestlé India ने घोषणा की है कि मनीष तिवारी को कंपनी का नया चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. वे 1 अगस्त से पदभार संभालेंगे.
स्टॉक परफॉर्मेंस (Nestlé India Q1 Results 2025)
- पिछले 6 महीने: निवेशकों को 7% का पॉजिटिव रिटर्न.
- पिछले 3 महीने: स्टॉक में करीब 3% की गिरावट.
- मार्केट कैप: ₹2.24 लाख करोड़ से ज़्यादा.
रेवेन्यू और एक्सपोर्ट्स में ग्रोथ के बावजूद प्रॉफिट की गिरावट और मार्जिन प्रेशर ने शेयर को झटका दिया है.
तो सवाल उठता है की क्या Nestlé India की ये गिरावट एक मौका है या किसी बड़े ट्रेंड की शुरुआत?
Also Read This: Stock Market Update: टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला; जानें आज के टॉप गेनर और लूजर शेयर
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login