
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से सोमवार रात अचानक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया. वहीं इस इस्तीफे पर विपक्ष सहज रूप से विश्वास करने को तैयार नहीं है और उसने तमाम तरह के सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस की तरफ से जयराम रमेश ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा, साथ ही जगदीप धनखड़ की जमकर तारीफ भी की.
हालांकि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद शुरुआत में सरकार को घेरते हुए विपक्ष का तंज कसना संयमित था. लेकिन बाद में जिस तरह जगदीप धनखड़ की शान में कसीदे पढ़े गए. उस पर कांग्रेस के एक बड़े तबके ने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से नाखुशी जताई.
कांग्रेस अध्यक्ष ने तय की लाइन
इसके बाद पार्टी के मीडिया प्रभारी के बयान से एकदम उलट बयान सार्वजनिक रूप से देकर पार्टी अध्यक्ष खरगे ने कांग्रेस की लाइन तय कर दी. जिसके बाद से ही जयराम रमेश ने जगदीप धनखड़ को लेकर खामोशी बरत ली है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने साफ कहा है कि वास्तव में स्वास्थ्य संबंधी वजहों की बजाय धनखड़ के जबरन इस्तीफे की वजहें कहीं ज्यादा गहरी और रहस्यमयी हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा कि धनखड़ साहब जाएं या रहें, कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता. ये मोदी सरकार का इंटरनल मैनेजमेंट है, देश के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश मत करो!
जयराम रमेश ने की थी तारीफ
जयराम रमेश ने एक पोस्ट में कहा था कि धनखड़ जी ने किसानों के हितों के लिए खुलकर आवाज़ उठाई. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में बढ़ते ‘अहंकार’ की आलोचना की और न्यायपालिका की जवाबदेही और संयम की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने जहां तक संभव हो सका, विपक्ष को जगह देने की कोशिश की. वह नियमों, प्रक्रियाओं और मर्यादाओं के पक्के थे.
जगदीप धनखड़ पर इतनी मेहरबानी क्यों?
वहीं अब सवाल यह है कि जो पार्टी जगदीप धनखड़ के खिलाफ उनको हटाने के लिए सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाई थी. उनको लोकतंत्र विरोधी, घोर पक्षपाती, सत्ता पक्ष के हिसाब से चलकर विपक्ष की आवाज़ दबाने वाला कहा, उन पर इतनी मेहरबानी क्यों?
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login