
वैभव सूर्यवंशी ने विकेट लेकर बनाया था रिकॉर्ड (Photo: Andy Kearns/Getty Images)
वैभव सूर्यवंशी का भी जवाब नहीं. जब बल्ला नहीं चल रहा तो गेंद से ही कमाल कर रहे हैं. गेंद से वैभव सूर्यवंशी का सितम इंग्लैंड के उस बल्लेबाज पर टूटा है, जिसने सरफराज खान के पापा नौशाद खान से ट्रेनिंग ली है. सरफराज और उनके पिता नौशाद खान जबरदस्त तरीके से कम किए अपने वजन को लेकर चर्चा में हैं. सरफराज ने 17 किलो वजन घटाया है तो उनके पिता नौशाद खान ने 22 किलो तक अपना वजन कम किया है. बहरहाल, यहां महत्वपूर्ण है उस इंग्लिश बल्लेबाज के बारे में जानना, जिसका विकेट लेकर वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड बनाया था.
हामजा शेख ने ली थी नौशाद खान से ट्रेनिंग
भारत और इंग्लंड की अंडर 19 टीम के बीच भी इन दिनों 4 दिनी मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. उस यूथ टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था जब कि दूसरा मैच जारी है. इसी सीरीज से पहले इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के कप्तान हामजा शेख ने सरफराज के पापा नौशाद खान के साथ ट्रेनिंग की थी. उन्होंने उनसे बैटिंग के टिप्स लिए थे. इस ट्रेनिंग का फायदा भी उन्हें पहुंचा. भारत की अंडर 19 टीम के खिलाफ पहले यूथ टेस्ट की पहली ही पारी में उन्होंने दमदार 84 रन बनाए.
हामजा और शतक के बीच रोड़ा बने वैभव सूर्यवंशी
भारत की अंडर 19 टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की अपनी पहली पारी में हामजा शेख शतक भी लगा सकते थे. मगर वो ऐसा करते उससे पहले ही वैभव सूर्यवंशी गेंद लेकर उनके सामने दीवार बन गए. उन्होंने शतक से 16 रन पहले ही अपने जाल में उन्हें फंसाकर पवेलियन की राह पकड़ा दी.
हामजा का शिकार कर बनाया था ये रिकॉर्ड
अब वैभव सूर्यवंशी ने सीरीज के पहले यूथ टेस्ट में इंग्लैंड अंडर 19 टीम के कप्तान हामजा शेख का जो विकेट लिया, उसके बाद उन्होंने एक भारतीय रिकॉर्ड भी बना दिया. वो यूथ टेस्ट में विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय गेंदबाज बन गए. वहीं दुनिया भर में ऐसा करने वाले वो तीसरे खिलाड़ी हैं.
At 14 years and 107 days, Vaibhav Suryavanshi becomes the youngest Indian to take a wicket in a Youth Test match. 🧒🔥 pic.twitter.com/JjyLzDvt57
— Sports Culture (@SportsCulture24) July 15, 2025
अब तक 22 ओवर गेंदबाजी… 2 विकेट झटके
वैभव सूर्यवंशी ने हामजा शेख को आउट कर रिकॉर्ड बनाया, मगर फिर भी वो रुके नहीं. उन्होंने आगे थॉमस रियू को भी आउट किया. मतलब, वैभव सूर्यवंशी ने ना सिर्फ इंग्लैंड की अंडर टीम के खिलाफ बल्कि अपने यूथ टेस्ट करियर में भी जो पहले 13 ओवर डाले, उसमें उन्होंने 35 रन देकर 2 विकेट लिए. अब तक वैभव सूर्यवंशी कुल 22 ओवर गेंदबाजी अपने यूथ टेस्ट करियर में कर चुके हैं. हालांकि, उनके विकेटों में और इजाफा नहीं हुआ है.
वैभव ने जिसे बनाया शिकार, उसने ठोके 196 रन
दूसरी ओर, इंग्लैंड अंडर 19 टीम के कप्तान हामजा शेख, जिनका शिकार कर वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड बनाया था, वो यूथ टेस्ट सीरीज में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 2 पारियों में 1 शतक और 1 अर्धशतक के साथ 196 रन बनाए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login