
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी.
दिल्ली के मिरदर्द मार्ग पर स्थित दुकानों को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार द्वारा तोड़ने की नोटिस देने के विरोध में सोमवार को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी वहां के दुकानदारों से मिलीं और उनकी दुकानें बचाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में बीजेपी का बुलडोजर अब सिर्फ गरीबों के घरों तक सीमित नहीं रहा, अब ये जनता के रोजगार पर भी चलने लगा है.
उन्होंने कहा कि मिरदर्द मार्ग पर दशकों से चल रही दुकानों को बीजेपी सरकार तोड़ने की तैयारी कर रही है. बीजेपी क्या चाहती है? क्या दिल्ली के लोग बेरोजगार हो जाएं, उनके घर भी टूटें और वे सड़कों पर आ जाएं? आम आदमी पार्टी मिरदर्द मार्ग के हर दुकानदार, व्यापारी के साथ मजबूती से खड़ी है. हर मोर्चे पर इनका साथ देंगे. बीजेपी का बुलडोज़र आने दो, हम डटकर मुकाबला करेंगे.
आतिशी ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला
इस दौरान आतिशी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला और कहा कि बीजेपी संविधान और गरीब विरोधी पार्टी है. जब से दिल्ली में बीजेपी की चार इंजन की सरकार बनी है, आम लोगों को परेशान कर रही है. एक-एक कर दिल्ली की सारी झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है. लोगों को बेघर किया जा रहा है. बीजेपी के बड़े-बड़े नेता चुनाव से पहले झुग्गियों में जाते थे, वहां बच्चों के साथ खेलते थे और खाना खाते थे. लेकिन सरकार बनते हीं बीजेपी ने उन सभी घरों को तोड़ना शुरू कर दिया है.
आतिशी ने कहा कि बीजेपी क्या-क्या चाहती है? दिल्ली के लोग बेरोजगार हो जाएं, उनके घर भी टूटें और वे सड़कों पर आ जाएं? आम आदमी पार्टी मिरदर्द मार्ग के हर दुकानदार, व्यापारी के साथ मज़बूती से खड़ी है. हर मोर्चे पर इनका साथ देंगे. आने दो बीजेपी का बुलडोज़र, हम डटकर मुकाबला करेंगे.
BJP ने हर जगह झुग्गियों को तोड़ा
आतिशी ने बीजेपी के चुनावी वादे याद दिलाते हुए कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी वाले पूरी दिल्ली में घूम-घूम कर कहते थे कि जहां झुग्गी वहां मकान देंगे. लेकिन क्या हुआ हम सबने देखा, वो जहां भी गए वहां झुग्गियों को तोड़ा. जंगपुरा में मद्रासी कैंप में घरों को तोड़ा गया. अगले ही दिन मैं वहां गई थी. वहां लोगों को खून के आंसू रोते देखा. उनके हाथ में बीजेपी का जहां झुग्गी वहां मकान का कार्ड था, कार्ड पर प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो बनी हुई थी. लेकिन जब बुलडोजर आया तो उनके घरों को बचाने कोई नहीं आया. वो बीजेपी वाले भी नहीं जो उनके घर खाना खाते थे.
गरीबों को परेशान कर रही बीजेपी सरकार
आतिशी ने कहा कि बीजेपी पहले घरों को तोड़ा, अब दुकानों को तोड़कर गरीबों के रोजी-रोटी को खत्म करना चाहती है. मैं करोल बाग के चुनाभट्टी जेजे कैंप में गई, दिल्ली के नंगली डेयरी में गई वहां लोग 40 साल से 50 साल से लोग रह रहे हैं, वहां भी इसी तरह के नोटिस चस्पा किए गए हैं. बीजेपी के चार इंजन की सरकार बनने के बाद चारों इंजन गरीबों को परेशान करने के लिए लगा दिया है.
गरीबों की ताकत भूल गई है बीजेपी
आतिशी ने कहा कि ये बीजेपी वाले भूल गए हैं कि गरीबों की कितनी ताकत है. हम गाड़ी चलाते हैं, दुकान चलाते हैं. अभी हमारे हाथ दिल्ली चलाने में लग रहे हैं. लेकिन अगर आपने गरीबों को परेशान किया और गरीबों के हाथ शहर को रोकने में लग गए तो शहर थम जाएगा. गरीबों की ताकत को कम मत आंको. उन्होंने कहा कि आज मैं आपके बीच आई हूं, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल कल भी गरीबों के साथ थे आज भी हैं और आगे भी रहेंगे. आप इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं, हम आपके साथ हैं इस लड़ाई में. चाहे सड़क पर लड़ना हो, संसद में लड़ना हो या कोर्ट में लड़ना हो.
बीजेपी की गरीब विरोधी सरकार
आतिशी ने कहा कि बटला हाउस में भी बीजेपी की गरीब विरोधी सरकार ने नोटिस लगाया था लेकिन हमने कोर्ट का दरवाजा खटखटा कर उसे रोका. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी आप सबके लिए वकील कर रहे हैं. संविधान आपको यह अधिकार देता है कि अगर कोई व्यक्ति 30 साल से एक जगह रह रहा है तो उसे ऐसे कोई नहीं हटा सकता. हम बीजेपी को संविधान की धज्जियां नहीं उड़ाने देंगे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login