
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान.
संसद का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. विपक्ष तमाम मुद्दों को लेकर सदन में चर्चा की मांग कर रहा है. इस पर सत्ता पक्ष का कहना है वो हर मुद्दे पर बात और चर्चा करने के लिए तैयार है. इसी को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष खासकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हर संसद सत्र में कांग्रेस और राहुल गांधी का एक ही एजेंडा होता है. वो ये कि हंगामा, शोर, झूठ और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन करना.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का यह कहना कि सरकार के लोग बोल सकते हैं लेकिन विपक्ष को नहीं बोलने दिया जाता. ये ना केवल सबसे बड़ा झूठ है बल्कि संसद के लोकतांत्रिक मूल्यों का भी अपमान है. संसद में कभी भी, चाहे वो राहुल गांधी हों या कोई और विपक्षी नेता, किसी को बोलने से कभी रोका नहीं गया है.
कांग्रेस के निजी स्वार्थों की पूर्ति का मंच नहीं है संसद
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय मुद्दों पर खुली और सार्थक चर्चा के लिए हमेशा तैयार रही है लेकिन कुछ नेताओं की नीयत सिर्फ सदन में हंगामा खड़ा करने और जनता को गुमराह करने की रही है. संसद कांग्रेस के निजी स्वार्थों की पूर्ति का मंच नहीं है, कांग्रेस पार्टी को ये बात समझने की जरूरत है. राहुल गांधी का यह झूठ दिखात है कि उनका असली मकसद किसी मुद्दे पर चर्चा का नहीं, बल्कि हर मुद्दे पर सिर्फ द्वेषपूर्ण राजनीति करने का हठ है.
हर संसद सत्र में कांग्रेस और राहुल गांधी का एक ही एजेंडा होता है — हंगामा, शोर, झूठ और लोकतांत्रिक मर्यादाओं का हनन करना।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का यह कहना कि “सरकार के लोग बोल सकते हैं, लेकिन विपक्ष को नहीं बोलने दिया जाता”— न केवल सबसे बड़ा झूठ है, बल्कि संसद के pic.twitter.com/RdVdg8h85s
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) July 21, 2025
राहुल गांधी का निजी ड्राइंग रूम नहीं है सदन
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, हम सदन चलाना चाहते हैं. मगर, सदन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का निजी ड्राइंग रूम नहीं है. सभी को नियमों के दायरे में रहना होगा. वो खुद चर्चा से भाग रहे हैं क्योंकि उनकी रुचि पाकिस्तान का समर्थन करने में ज्यादा है. उनकी रुचि देश विरोधी ताकतों की मदद करने में ज्यादा है. इसलिए राहुल गांधी संसद में जिम्मेदारी से बोलना नहीं चाहते. राहुल गांधी किसी भी विषय पर चर्चा कर सकते हैं, उसका जवाब दिया जाएगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login