
Foldable Phones In IndiaImage Credit source: वनप्लस
एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ फोन बनाने वाली कंपनियां लेटेस्ट फोल्डेबेल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं, जुलाई में Samsung ने अब तक का सबसे महंगा फोन लॉन्च कर सभी को चौंका दिया है. Galaxy Z Fold 6 का अपग्रेड मॉडल Galaxy Z Fold 7 अब तक का सबसे महंगा फोन है. आज हम आपको भारतीय बाजार में बिकने वाले 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 1.35 लाख से 2.17 लाख (लगभग) तक है.
Samsung Galaxy Z Fold 7 Price
जुलाई के शुरुआत में गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 के इस अपग्रेड मॉडल को लॉन्च किया गया है, ये कंपनी का सबसे महंगा फोल्डेबल फोन है. इस फोन के कुल तीन वेरिएंट्स हैं, 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम/1 टीबी स्टोरेज.
इन तीनों ही वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 1 लाख 74 हजार 999 रुपए, 1 लाख 86 हजार 999 रुपए और 2 लाख 16 हजार 999 रुपए है. गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 के अलावा गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 एफई को भी भारत में लॉन्च किया गया है, इन तीनों ही स्मार्टफोन्स की प्री बुकिंग शुरू होने के बाद केवल दो दिन में कंपनी को 2.10 लाख ऑर्डर मिल गए हैं जो काफी चौंकाने वाली बात है.
Google Pixel 9 Pro Fold Price
गूगल के पास भी फ्लैगशिप फीचर्स वाला महंगा फोल्डेबल फोन है, ये फोन सिंगल वेरिएंट में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. इस हैंडसेट के 16 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को खरीदने के लिए 1 लाख 52 हजार 999 रुपए में बेचा जा रहा है.
Vivo X Fold 5 5G Price
वीवो ने कुछ समय पहले इस फोल्डेबल फोन का सिंगल वेरिएंट ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है, फिलहाल ये फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. 30 जुलाई से इस फोन की बिक्री कंपनी की ऑफिशियल साइट के अलावा ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon पर शुरू हो जाएगी. कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस फोन के 16/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 49 हजार 999 रुपए तय की है.
OnePlus Open Price
फोल्डेबल सेगमेंट में वनप्लस भी किसी से पीछे नहीं है, कंपनी के इस महंगे फोल्डेबल फोन की कीमत 1 लाख 49 हजार 999 रुपए है. इस दाम में आप लोगों को 16 जीबी रैम/1 टीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा, इस हैंडसेट को आप अमेजन और वनप्लस की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं.
iPhone 16 Pro Max Price
सिर्फ फोल्डेबल फोन ही नहीं बल्कि Apple के पास भी एक ऐसा महंगा फोन है जो कीमत के मामले में फोल्डेबल फोन को टक्कर देता है. एपल की लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज का सबसे महंगा मॉडल आईफोन 16 प्रो मैक्स है, इस फोन के दो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं. 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1 लाख 35 हजार 900 रुपए तो वहीं 512 जीबी वाला टॉप मॉडल फ्लिपकार्ट पर 1 लाख 57 हजार 900 रुपए में बेचा जा रहा है. ये फोन फ्लिपकार्ट के अलावा अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login