
BBL 2025 फाइनल के हीरो को मिला t20 डेब्यू का मौकाImage Credit source: Getty Images
WI vs AUS 1st T20: टी20 फॉर्मेट के बढ़ते हुए कदमों ने विश्व क्रिकेट को कई नए सितारे दिए हैं, जो सिर्फ अलग-अलग लीग में ही अपनी पहचान नहीं बना रहे हैं, बल्कि नेशनल टीम में भी जगह बना रहे हैं. ऐसे ही एक और खिलाड़ी को अब अपने देश के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल गया है. ये वो खिलाड़ी है, जिसने कुछ ही महीनों पहले सिर्फ 39 गेंदों में तूफानी शतक जमाया था और अब ऑस्ट्रेलिया की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. नाम है- मिचेल ओवन.
मिचेल ओवन को मिला डेब्यू का मौका
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब टी20 सीरीज की बारी है. टेस्ट में टीम को 3-0 से जिताने के बाद पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क समेत ऑस्ट्रेलिया के कई स्टार खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है. ऐसे में उन खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है, जो कुछ वक्त से बाहर चल रहे थे या फिर जिन्होंने आज तक इंटरनेशनल क्रिकेट का स्वाद नहीं चखा और मिचेल ओवन भी इसमें से एक हैं.
टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया था. इसमें सबसे ऊपर 23 साल के विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल ओवन का नाम भी था, जिन्हें बतौर ओपनर चुना गया. ऐसे में अब इस मैच में उनके प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी क्योंकि फ्रेंचाइजी लीग में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी धुआंधार बैटिंग और पार्ट टाइम बॉलिंग से छाप छोड़ी है.
BBL फाइनल में ठोका तूफानी शतक
पिछले बिग बैश लीग सीजन में तो ओवन ने अपनी पहचान बनाई थी. खास तौर पर फाइनल में तो ओवन ने सिर्फ 39 गेंदों में तूफानी शतक जमाते हुए होबार्ट हरिकेन्स को चैंपियन बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी. ओवन ने उस मैच में 42 गेंदों में 108 रन बनाए थे, जो सीजन में उनका दूसरा शतक था. कुल मिलाकर ओवन ने सीजन में 203 के हाहाकारी स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 452 रन बनाए थे.
इसका ही असर हुआ कि उन्हें पहले साउथ अफ्रीका की SA20 और फिर IPL 2025 से बुलावा आया. हालांकि IPL में वो पंजाब किंग्स के लिए सिर्फ एक ही मैच खेल सके, जिसमें 2 गेंदों में खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे. मगर जुलाई में ही खत्म हुए MLC 2025 सीजन में उन्होंने अपनी बैटिंग और बॉलिंग से वॉशिंगटन फ्रीडम को फाइनल तक पहुंचाया था. कुल मिलाकर ओवन ने 48 टी20 मैच में 186 के स्ट्राइक रेट से 960 रन बनाए हैं और साथ ही 24 विकेट भी लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
मिचेल मार्श (कप्तान), मिचेल ओवन, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, जॉश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, कूपर कॉनोली, बेन ड्वारशुइस, शॉन एबट, नाथन एलिस और एडम जैम्पा
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login