
UDAN योजना से जुड़ेंगे बिहार के 6 हवाई अड्डे,
केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत बिहार में क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. इस योजना के तहत राज्य के छह छोटे हवाई अड्डों मधुबनी, सहरसा, बीरपुर (सुपौल), वाल्मिकीनगर (प. चंपारण), मुंगेर और मुजफ्फरपुर को विकसित किया जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की ओर से चयनित एयरलाइन स्प्रिट एयर एलएलपी को इन रुटों पर संचालन के लिए लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया गया है.
स्प्रिट एयर इन हवाई अड्डों को बिहटा एयरपोर्ट और वाराणसी से जोड़ने वाले विभिन्न क्षेत्रीय मार्गों पर विमान सेवाएं शुरू करेगी. यह पहल सीमांचल, मिथिलांचल, तिरहुत और अंग क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाएगी और इन पिछड़े क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन विकास को गति देगी. इस सिलसिले में बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है कि हम एक साथ छह छोटे हवाई अड्डों को पुनर्जीवित कर रहे हैं. इससे स्थानीय नागरिकों को सस्ती और सुलभ हवाई सेवा प्राप्त होगी और राज्य का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से सुदृढ़ होगा.
प्रस्तावित सभी हवाई मार्ग इस प्रकार हैं:-
1. बिहटा-बीरपुर हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
2. बीरपुर-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
3. बिहटा-सहरसा हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
4. सहरसा-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
5. बिहटा-मुंगेर हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 आरसीएस सीट प्रति सप्ताह
6. मुंगेर-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 आरसीएस सीट प्रति सप्ताह
7. बिहटा-बोकार हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 आरसीएस सीट प्रति सप्ताह
8. बोकारो-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
9. बिहटा-मुजफ्फरपुर हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
10. मुजफ्फरपुर-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
11. मुजफ्फरपुर-वाराणसी हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
12. वाराणसी-मुजफ्फरपुर हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
13. वाराणसी-वाल्मिकीनगर हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
14. वाल्मिकीनगर-वाराणसी हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
15. वाराणसी-रक्सौल हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 आरसीएस सीट प्रति सप्ताह
16. रक्सौल-वाराणसी हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
17. बिहटा-वाल्मिकीनगर हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
18. वाल्मिकीनगर-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
19. बिहटा-रक्सौल हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
20. रक्सौल-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
21. बिहटा-मधुबनी हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
22. मधुबनी-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
23. बिहटा-जमशेदपुर हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
24. जमशेदपुर-बिहटा हवाई मार्ग (आरसीएस) 8 सीट क्षमता 64 (आरसीएस सीट प्रति सप्ताह)
इन उड़ानों का संचालन संबंधित हवाई अड्डों पर आवश्यक अधोसंरचना (जैसे एटीसी, टर्मिनल, सुरक्षा सुविधा) की उपलब्धता के बाद प्रारंभ होगा, जिसमें राज्य सरकार आवश्यक सहयोग कर रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login