मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र से भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री मलखान सिंह के बेटे का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह हर्ष फायर करता हुआ नजर आ रहा है. पुलिस ने हर्ष फायर की वीडियो को वायरल होने के बाद भाजपा नेता के बेटे पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल, जिले में हर्ष फायरिंग करने पर रोक है, इसी वजह से पुलिस ने कार्रवाई जुट गई है.
शिवपुरी से हवाई फायर करने के एक के बाद एक कई मामले सामने आ रहे हैं. इस मामले में भाजपा नेता मलखान सिंह का कहना है कि उनके बेटे का हर्ष फायर करने का वायरल वीडियो 2023 का है, जिसे राजनीतिक रंजिश के चलते हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. हर्ष फायर करने वाले युवक की पहचान कौशल सिंह परिहार के रूप में की गई है. इतना ही नहीं हर्ष फायर करने वाले युवक की उम्र को लेकर भी जानकारी सामने आई है और बताया जा रहा है कि उसकी उम्र महज 17 साल है.
क्या बोले भाजपा नेता?
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री मलखान सिंह परिहार का कहना है कि उन्हें राजनीतिक रूप से हानि पहुंचाने के लिए यह वीडियो वायरल किया गया है. जबकि रिश्तेदारों के कहने पर मेरे बेटे ने यह फायर 2023 में किया था. उनका कहना था कि उनके घर पर निजी फंक्शन के दौरान यह हवाई फायर किया था. और अब इसे वायरल करके मुझे राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज
इस पूरे मामले में अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने कहा कि यह घटना सिरसौद गांव की बताई गई है और इस गांव में रहने वाले आरोपी कौशल उर्फ शनि सिंह परिहार के खिलाफ हवाई फायर करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर दर्ज किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login