
मार्केट में होने वाली है इन धांसू हाइब्रिड कारों की एंट्री
भारतीय बाजार में कुछ साल से हाइब्रिड कारों की सेल काफी तेजी से बढ़ रही है. इसी को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी हाइब्रिड कारें लॉन्च कर रही है. अगर आप आने वाले टाइम में अपने लिए एक नई हाइब्रिड कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. साल 2026-27 के बीच चार प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियां मारुति सुजुकी, हुंडई, किआ और रेनॉल्ट अपनी हाइब्रिड कारें लॉन्च करने वाली हैं.
Maruti Mini MPV
मारुति सुजुकी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन (HEV) 2026 की शुरुआत में फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर में डेब्यू करेंगी. नई जनरेशन की बलेनो और मारुति की नई मिनी MPV भी इस नए हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस होंगी, जिन्हें 2026 में लॉन्च किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई मारुति कॉम्पैक्ट MPV का शेप Spacia जैसा ही सीधा और बॉक्सी होगा. हालांकि, इसमें Spacia रियर डोर और ADAS जैसे कुछ फीचर्स नहीं होंगे. इस MPV में 1.2 लीटर Z-सीरीज़ पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन होगा, जिसकी माइलेज 35 किमी/लीटर से ज्यादा होने की उम्मीद है.
Kia Seltos Hybrid
दूसरी जनरेशन की किआ सेल्टोस के डिजाइन में काफी बदलाव होने की उम्मीद है, जो वैश्विक स्तर पर बिकने वाली स्पोर्टेज एसयूवी से इंस्पायर है. केबिन को कई नए फीचर्स से भी अपग्रेड किया जाएगा, जिनमें से कुछ किआ साइरोस से लिए जा सकते हैं. 2026 किआ सेल्टोस में मौजूदा इंजन ऑप्शन के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलेगा. हाइब्रिड पावरट्रेन केवल हाई ट्रिम्स में ही आ सकती है.
Renault Duster Hybrid
तीसरी जनरेशन की रेनॉल्ट डस्टर भारत में पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च होगी. पेट्रोल वेरिएंट में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड या 1.3 लीटर टर्बो इंजन हो सकते हैं. हाइब्रिड वेरिएंट में 94 बीएचपी वाला 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन है दो इलेक्ट्रिक मोटर और 1.2 किलोवाट की बैटरी हो सकती है. जिसकी पावर आउटपुट लगभग 140 बीएचपी होगी.
Hyundai Creta Hybrid
कोडनेम SX3 वाली अगली जनरेशन की हुंडई क्रेटा 2027 में लॉन्च होगी. नई सेल्टोस की तरह, 2026 हुंडई क्रेटा हाइब्रिड में 1.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन सेटअप का इस्तेमाल किया जा सकता है. मौजूदा 115 बीएचपी वाला 1.5 लीटर पेट्रोल, 160 बीएचपी वाला 1.5 लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल और 116 बीएचपी वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन आते रहेंगे. इस एसयूवी के बिल्कुल नए मॉडल में डिजाइन, फीचर्स और इंटीरियर लेआउट में भी अपडेट देखने को मिलेंगे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login