Supreme Court on illegal constructions in Chandni Chowk: दिल्ली के चांदनी चौक में अवैध निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। देश के शीर्ष न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को चांदनी चौक में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी करने और संपत्ति सील करने का आदेश दिया है। शीर्ष न्यायालय ने कहा कि एक भी ईंट जोड़ते पाया गया, तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
यह भी पढ़ें: ड्रैगन की नई चालः चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा डैम बना रहा, काम शुरू, इसका इस्तेमाल भारत पर ‘वाटर बम’ के रूप में हो सकता है, जानें अन्य असर
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की पीठ ने आदेश दिया कि जिन संपत्तियों पर अवैध निर्माण हो रहा है, उन्हें तुरंत सील कर दिया जाए। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वो इलाके में लगातार गश्त करें और एमसीडी द्वारा दिए गए ध्वस्तीकरण नोटिसों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें: संसद का मानसून सत्र कल से, एकबार फिर आपको देखने को मिलेगा राजनीति का ‘गरम मसाला’, एक्शन, ड्रामा और ट्रेजडी से भरपूर रहने वाला है यह सत्र
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, “अब देखेंगे कौन उन्हें ज़मानत देता है। कोर्ट ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल से कहा कि वो इस मामले में तत्परता दिखाएं।
नगर निगम पर गंभीर सवाल, मिलीभगत का आरोप
कोर्ट ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से यह घोटाला हो रहा है। कोर्ट ने चेतावनी दी कि अगर यह नहीं रुका तो पुलिस को भी कार्रवाई में शामिल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘यदि भारत ही मर जाएगा तो फिर कौन जिंदा…’, कांग्रेस से वफादारी के सवाल पर शशि थरूर का आया जवाब
वृद्ध महिला की व्यथा पर कोर्ट की नाराज़गी
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एक मामले का जिक्र किया जिसमें एक वृद्ध महिला ने अपनी आवासीय संपत्ति पर व्यावसायिक मंज़िल के अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत की थी। कोर्ट ने पूछा कि जब महिला निगम और पुलिस के पास गई, तब कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? कोर्ट ने बिल्डर की जानकारी भी मांगी ताकि उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई हो सके।
यह भी पढ़ें: ‘ प्राइवेट स्कूलों का शिक्षा माफिया जिंदा हो गया…’, फीस बढ़ोतरी के खिलाफ पैरेंट्स का जोरदार प्रदर्शन, इधर AAP ने दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार को घेरा
CBI जांच की चेतावनी और एमसीडी को चेतावनी
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने चांदनी चौक में अनधिकृत निर्माण को लेकर CBI जांच की मंशा जताई थी। साथ ही कोर्ट ने एमसीडी को चेतावनी दी थी कि किसी भी तरह की अवहेलना कोर्ट की अवमानना मानी जाएगी और अधिकारियों व बिल्डरों की मिलीभगत मानी जाएगी।
यह भी पढ़ें: ‘हिंदुओं के कारण भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित’, रिजिजू बोले- ‘अगर मैं पाकिस्तान में होता…’
कोर्ट ने मांगा निरीक्षण रिपोर्ट और हलफनामे
सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी से निरीक्षण रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. साथ ही याचिकाकर्ता से कहा गया है कि अगर कोई और अवैध निर्माण है, तो उसे हलफनामे के साथ रिकॉर्ड पर लाएं। कोर्ट ने कहा कि आदेशों के बावजूद जो लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं, वे दुस्साहसी हैं।
यह भी पढ़ें: ‘नागरिकों को मातृभाषा के लिए उत्पीड़न की धमकी देना असंवैधानिक…’ दीदी ने भाजपा पर साधा निशाना तो असम के सीएम बोले – हमारी लड़ाई केवल घुसपैठियों के खिलाफ
हाईकोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती
यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट के दो आदेशों को चुनौती देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। एक आदेश में कहा गया था कि बाग दीवार क्षेत्र में अनधिकृत निर्माण हटा दिया गया है, जबकि याचिकाकर्ता का आरोप था कि ऐसा नहीं हुआ। कोर्ट ने साफ कहा कि अब इस पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login