
भारत-पाकिस्तान की टक्कर. (फोटो- X/INDIA CHAMPIONS)
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दूसरे सीजन का सबसे बड़ा मैच आज इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस लीग में भारतीय टीम की कमान युवराज सिंह के पास है और पाकिस्तान टीम की कप्तानी मोहम्मद हफीज कर रहे हैं. इस सीजन में इंडिया चैंपियंस का ये पहला मैच है. वहीं, पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और 5 विकेट से बाजी मारी थी.
कब और कैसे देख पाएंगे ये मैच?
इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेले जाने वाला ये मैच भारतीय समयानुसार रात 9 बजे शुरू होगा. इस मैच का ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1 पर होगा जबकि ये लाइव स्ट्रीम फैनकोड ऐप पर होगा. बता दें, इस लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट के संन्यास ले चुके खिलाड़ी खेल रहे हैं और इंडिया चैंपियंस डिफेंडिंग चैंपियन है. इस लीग का पहला सीजन इंडिया चैंपियंस ने ही जीता था.
स्टार खिलाड़ियों के बिना खेलेगी इंडिया चैंपियंस
दरअसल, पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव पहले से ज्यादा बढ़ा हुआ है. लेकिन इस घटना के महज 2 महीने बाद भारत के दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने वाले हैं, जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है. फैंस सोशल मीडिया पर लगातार इस मैच को लेकर सवाल उठा रहे हैं. जिसके चलते हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान इस मैच से अपना नाम वापस ले चुके हैं.
बारिश का मंडरा रहा खतरा
इस मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट मुताबिक, एजबेस्ट में बारिश होने की संभावना 55 फीसदी है. हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. 18 जुलाई वेस्टइंडीज चैंपियंस और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में भी बारिश का खलल देखने को मिला था. जिसके चलते मैच 11-11 ओवर की ही खेला गया था.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
इंडिया चैंपियंस: शिखर धवन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, विनय कुमार, सिद्दार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन और वरुण आरोन.
पाकिस्तान चैंपियंस: मोहम्मद हफीज (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शोएब मलिक, शरजील खान, आसिफ अली, उमर अमीन, आमिर यामीन, वहाब रियाज, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, रुम्मन रईस, शाहिद अफरीदी, इमाद वसीम, फवाद आलम, सोहैब मकसूद, सरफराज अहमद, यूनिस खान, मिस्बाहउल-हक, अब्दुल रज्जाक और सईद अजमल.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login