
सैम करन ने पकड़ा टी20 ब्लास्ट 2025 में बेहतरीन कैच (फोटो- Philip Brown – ECB/ECB via Getty Images)
टी20 ब्लास्ट 2025 का सरे बनाम ससेक्स मैच काफी रोमांचक रहा. इस मैच में पहले सरे की ओर से सलामी बल्लेबाज विल जैक्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया जिसकी वजह से उनकी टीम ने ससेक्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाया. फिर गेंदबाजी में कप्तान सैम करन ने अपना दम दिखाया और चार अहम विकेट झटके. उन्होंने इस मैच में अपनी ही गेंदबाजी में एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख बल्लेबाज के साथ-साथ फैंस भी हैरान रह गए. उनके इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और कई लोगों ने उनकी तारीफ की है.
सैम करन ने पकड़ा शानदार कैच
विल जैक्स की 100 रन की पारी के बाद सरे के गेंदबाजों को अपना काम अच्छी तरह से करना था और उन्होंने वैसा ही किया. इस लिस्ट में टॉप पर सैम करन रहे जिन्होंने तीन ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए. यही नहीं अहम समय पर उन्होंने जेम्स कोल्स को भी अपना शिकार बनाया जिन्होंने 18 गेंद पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 39 रन बनाए. वो जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन इंग्लिश ऑलराउंडर में उन्हें आउट किया और अपनी टीम को मैच में वापसी दिलाई. करन की गेंद पर जेम्स ने तगड़ा शॉट खेला जो काफी तेजी से सैम के पास गया.
Sam Curran caught it like he was in a movie.pic.twitter.com/kahhV3yFhf
— Cricket.com (@weRcricket) July 19, 2025
हालांकि सरे के कप्तान ने तुरंत एक हाथ से इस कैच को पकड़ा. उनके पास बहुत ही कम समय था लेकिन इंग्लिश खिलाड़ी ने कैच को सफलता के साथ पकड़ा और उसके बाद उनका रिएक्शन भी देखने लायक था. विकेटकीपर डेन लॉरेंस भी अपने कप्तान के कैच से खुश नजर आए. जेम्स कोल्स निराश होकर वापस पवेलियन लौट गए.
सरे ने जीता मुकाबला
सरे ने ये मुकाबला 7 रन से जीता. ससेक्स की ओर से डेनियल ह्यूज ने 75 रन की पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. सैम करन के अलावा विल जैक्स ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए. बता दें, सरे ने इस सीजन में 14 लीग मैच में 11 में जीत दर्ज की जबकि तीन मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. टीम साउथ ग्रुप की पॉइंट्स टेबल के टॉप पर रही. वहीं ससेक्स क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. उन्हें क्वालीफाई करने के लिए इस मैच को जीतना बेहद ही जरूरी था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login