
टीना दत्ता और श्रीजिता डे बिग बॉस 16 के पहले से ही दोस्त रही हैं
रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सभी सीजन में जो सबसे पॉपुलर सीजन रहे हैं उनमें ‘बिग बॉस 16’ भी शामिल था. कहते हैं कि वो सीजन दर्शकों को इतना पसंद आया कि उसे एक महीना आगे बढ़ा दिया गया था. उस सीजन में कई बड़े सितारों ने हिस्सा लिया था जिनमें दो टीवी एक्ट्रेसेस टीना दत्ता और श्रीजिता डे भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं. पूरे शो में टीना और श्रीजिता का पंगा देखने को मिला लेकिन अब दोनों अपनी-अपनी लाइफ जी रही हैं. यहां बात श्रीजिता डे की इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज वो अपना 36वां बर्थडे मना रही हैं.
19 जुलाई 1989 को वेस्ट बंगाल के हल्दिया में जन्मीं श्रीजिता डे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एकता कपूर के ‘कसौटी जिंदगी की’ से की थी. इसी साल उन्होंने एकता का दूसरा सीरियल ‘करम अपना अपना’ किया. 2008 में श्रीजिता ने पहली बॉलीवुड फिल्म टशन की थी और उसी साल उन्हें बतौर लीड एक्ट्रेस ‘अन्नू की हो गई वाह भई वाह’ में काम मिला. यहीं से श्रीजिता का करियर ग्राफ ऊपर चढ़ा, इसके बाद उनका करियर कैसा रहा और आजकल वो क्या कर रही हैं, आइए बताते हैं.
श्रीजिता के हिट टीवी सीरियल
2012 में श्रीजिता का सबसे कामयाब शो उतरन था. उस शो में तपस्या (रश्मि देसाई) और इच्छा (टीना दत्ता) लीड एक्ट्रेस थीं, और सीरियल 20 साल आगे बढ़ा था जिसमें, श्रीजिता ने तपस्या की बेटी का रोल प्ले किया था. वहीं इच्छा की बेटी टीना दत्ता ही बनी थीं, उन्होंने डबल रोल प्ले किया था. श्रीजिता को इस सीरियल की वजह से घर-घर में पहचान मिली थी.
इसके बाद श्रीजिता ने ‘तुम्ही हो बंदु सखा तुम्ही’, ‘पिया रंगरेज’, ‘कोई लौट के आया है’ और ‘लव का द एंड’ जैसे शोज टीवी पर आए और सभी हिट रहे. श्रीजिता ‘सावधान इंडिया’, ‘श्श्श्श… कोई है’, ‘ऐ जिंदगी’ और ‘महिमा शनी देव की’ जैसे शोज भी किए. 2022 से 2023 में बिग बॉस 16 आया, जिसमें श्रीजिता दमदार कंटेस्टेंट्स के तौर पर नजर आई थीं.
आजकल क्या कर रही हैं श्रीजिता डे?
श्रीजिता डे ने अपने बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम-पेप के साथ 21 दिसंबर 2021 को सगाई की थी. वहीं बिग बॉस 16 से निकलने के बाद 1 जुलाई 2023 को उन्होंने उनसे क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी कर ली थी. नवंबर 2024 को श्रीजिता ने माइकल के साथ बंगाली रीति-रिवाज के साथ शादी की. श्रीजिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और उनके फिटनेस वीडियो भी ज्यादातर इंस्टाग्राम पर देखने को मिलते हैं. इन दिनों श्रीजिता कलर्स के टीवी सीरियल ‘डोरी’ में नजर आ रही हैं जो काफी पसंद किया जा रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login