
आईआईटी खड़गपुर.
पश्चिम बंगाल के आईआईटी खड़गपुर में बीटेक के एक छात्र का शव शुक्रवार को हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला. इस साल जनवरी के बाद से आईआईटी परिसर में यह इस तरह का चौथा मामला है. आईआईटी के एक अधिकारी ने बताया कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र रीतम मंडल (21) को परिसर के राजेंद्र प्रसाद (आरपी) हॉल हॉस्टल भवन में उसके कमरे में फंदे से लटका पाया गया.
हॉस्टल में रीतम के साथ रहने वाले एक छात्र ने बताया कि कोलकाता निवासी यह छात्र गुरुवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया था और उसके व्यवहार में किसी तरह की कोई असामान्यता नहीं थी.
दरअसल आईआईटी खड़गपुर में एक और छात्र की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह आईआईटी के राजेंद्र प्रसाद हॉल में रीतम मंडल का शव फंदे से लटका मिला. रितम के दोस्त सुबह उसे बुलाने आए तो दरवाजा बंद मिला. कई बार फोन करने के बाद उन्होंने मैनेजमेंट को सूचना दी. वहीं सूचना पर खड़गपुर टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बीसी रॉय अस्पताल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि दोपहर में रीतम के पिता उत्तम कुमार मंडल आईआईटी पहुंचे. शाम को शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. हालांकि शव लाते समय आईआईटी के सुरक्षा गार्डों के अलावा परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. वहीं आईआईटी के सुरक्षा गार्ड मीडिया से बात करने से कतरा रहे हैं. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा.
आईआईटी के अधिकारी ने बताया कि बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद सुबह परिसर स्थित चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने संस्थान के सुरक्षा गार्डों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा गया, जहां शव को फंदे से लटका पाया गया. अधिकारी ने बताया कि संस्थान ने एफआईआर दर्ज कराई है और जांचकर्ताओं को पूरा सहयोग दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि छात्र के परिवार को सूचित कर दिया गया है. आईआईटी ने एक बयान में कहा कि हमें गहरे दुख के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के स्नातक (4th ईयर) के छात्र रीतम मंडल के असामयिक निधन की सूचना देते हुए दुख हो रहा है. बयान में घटनाक्रम का जानकारी देते हुए बताया गया कि रितम शुक्रवार (18 जुलाई) की सुबह राजेंद्र प्रसाद हॉल ऑफ रेजिडेंस स्थित अपने कमरे में मृत पाया गया.
बयान के मुताबिक, रीतम गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद हाल ही में कैंपस लौटा था. आईआईटी के सार्थ काउंसलिंग सेंटर से मिले रिकॉर्ड के अनुसार, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के कोई पूर्व संकेत नहीं मिले हैं. कोई भी शैक्षणिक या गैर-शैक्षणिक समस्या भी सामने नहीं आई है.
बयान में बताया गया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आईआईटी मैनेजमेंट इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए पूरा सहयोग दे रहा है. बयान के मुताबिक कि हमने घटना की जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. पूरा आईआईटी इस दुखद क्षति से गहरे सदमे में है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login