
HSSC CET 2025 का आयोजन 26 और 27 जुलाई को होगाImage Credit source: Pixabay
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के कॉमन एलिजिबिलिटि टेस्ट (CET) 2025 का एडमिड कार्ड जारी हो गया है. इसके साथ ही परीक्षा की तैयारी भी शुरू हो गई है. इस बार HSSC की तरफ से CET 2025 को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है, जिसके तहत CET 2025 में शामिल होने वाली महिला कैंडिडेट के साथ उनके परिजन भी बस में फ्री सफर कर सकेंगे. इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं. आइए जानते हैं कि HSSC CET 2025 का एडमिट कार्ड अब तक कितने लोग डाउनलोड कर चुके हैं. परीक्षा के लिए महिला कैंडिडेट और उनके परिजनों को फ्री बस सफर कराने को लेकर क्या इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही जानेंगे एग्जाम से जुड़ी हर डिटेल…
26-27 जुलाई को परीक्षा, अब तक 10 लाख एडमिड कार्ड डाउनलोड
HSSC ग्रुप C के लिए CET 2025 का आयोजन 26 और 27 जुलाई काे प्रस्तावित है. इसी कड़ी में HSSC की तरफ से गुरुवार रात को CET 2025 का एडमिड कार्ड जारी किए गए थे. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर दो बजे तक 10 लाख से अधिक एडमिड कार्ड डाउनलोड किए जा चुके थे.
13 लाख से अधिक लोगों ने किए आवेदन
HSSC CET 2025 के लिए 13 लाख 47 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है, जिसके लिए 1,350 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा कारणों से 334 केंद्रों को घटाया गया है. परीक्षा दो भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में OMR शीट पर ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गलत उत्तर पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, हालांकि यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जाता है और 5वां विकल्प नहीं चुना जाता है, तो 1 अंक काटा जाएगा.
9000 बसें लगाई जाएंगी
HSSC ने CET 2025 के लिए महिला कैंडिडेट और उनके एक परिजन को फ्री में बस की यात्रा कराने का ऐलान किया है. इसके लिए HSSC ने विशेष इंतजाम किए हैं, जिसके तहत HSSC ने 9,000 साधारण बसों की व्यवस्था की है. ये बसें परीक्षार्थियों को सेंटर्स तक पहुंचाएंगी. सुबह 7:30 बजे और दोपहर 12:30 बजे तक बसों की व्यवस्था की गई है.
एग्जाम सेंटर पर इन चीजों पर रोक
मोबाइल, कैलकुलेटर, बेल्ट, हैंडबैग, धूप का चश्मा, स्मार्ट वॉच व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, किताबें, नोट्स, पर्चियां समेत कोई भी पाठ्य सामग्री, हेयर पिन, ताबीज, टोपी या स्कार्फ पर रोक रहेगी. एक बार सेंटर अलॉट होने के बाद चेंज नहीं किया जा सकेगा. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और 10 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.
CET की कटऑफ लिस्ट क्या होगी
अगर जनरल कैटिगरी में हैं तो 50 पर्सेंट नंबर लाने होंगे. ST. SC जैसी रिजर्व कैटिगरी वालों को 40 पर्सेंट नंबर लाने होंगे. दूसरे राज्यों के परीक्षार्थियों को इस भर्ती में किसी तरह का आरक्षण नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें-NCERT की किताब में टीपू सुल्तान और मैसूर वॉर पर क्यों हो रहा हंगामा? जानें क्या है इनका इतिहास
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login