
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
बिहार के 10 जिलों में पिछले दिनों भारी बरसात के दौरान वज्रपात से 19 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुनार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी के साथ मृतकों के परिवार जनों को चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं.
राज्य के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मृत्यु दुःखद। आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हूं। मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रु॰ अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया।
लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 17, 2025
किस जिले में कितनी मौत
आपको बता दें कि वज्रपात से नालंदा में 5, वैशाली में 4, बांका में 2, पटना में 2, शेखपुरा में 1, औरंगाबाद में 1, समस्तीपुर में 1, नवादा में 1, जमुई में 1 और जहानाबाद में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है.
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से खराब मौसम में अपना और अपने परिवार के साथ पशुओं का भी ख्याल रखने को कहा है. उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जो सुझाव दिये जाते हैं उनका अनुपालन करें. मौसम ज्यादा खराब हो में घरों में रहें.
बिहार में IMD का अलर्ट
उधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूरे बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. राज्य में कई नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. पटना, गया, पूर्णिया और अन्य प्रमुख शहरों में भारी बारिश की संभावना है.
प्रशासन ने नदी के किनारे या बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वालों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा है. बिहार के जिन जिलों में बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है, उनमें हैं- बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login