
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने एक ऐसी स्कीम लॉन्च कर दी है, जिससे बैंक को 25 हजार करोड़ रुपए की लॉटरी लग जाएगी. एसबीआई ने बुधवार को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए शेयर सेल्स की शुरूआत की है. इस शेयर सेल से एसबीआई को 25,000 करोड़ रुपए मिलने के आसार हैं. इससे पहले एसबीआई ने 20 हजार करोड़ रुपए बॉन्ड के जरिए जुटाने की मंजूरी दी थी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एसबीआई के क्यूआईपी को लेकर किस तरह के आंकड़े सामने आए हैं.
एसबीआई लेकर आया धांसू स्कीम
कंपनी के बोर्ड ने बुधवार को हुई अपनी बैठक में 811.05 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के न्यूनतम मूल्य पर कंपनी के पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) को मंजूरी दे दी, जो एनएसई पर 830.5 के अंतिम बंद भाव से 2.3 फीसदी कम है. एसबीआई ने आगे कहा कि बैंक क्यूआईपी के लिए निर्धारित न्यूनतम मूल्य पर 5 फीसदी से अधिक की छूट नहीं दे सकता है, जबकि इश्यू प्राइस वैल्यू बैंक द्वारा बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के परामर्श से निर्धारित किया जाएगा. मई में लेंडर के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) में योग्य संस्थानों की नियुक्ति या FPO या किसी अन्य अनुमत मोड या उसके संयोजन के माध्यम से एक या एक से अधिक किस्तों में 25,000 करोड़ रुपए तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दी थी.
जारी किए जाएंगे 20 हजार करोड़ के बॉन्ड
इससे पहले दिन में, एसबीआई के बोर्ड ने बॉन्ड के जरिए 20,000 करोड़ रुपए जुटाने को मंज़ूरी दी थी. एसबीआई ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा कि बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने बुधवार आज यानी 16.07.2025 को हुई अपनी बैठक में, अन्य बातों के साथ-साथ, वित्त वर्ष 2026 के दौरान घरेलू निवेशकों को 20,000 करोड़ रुपए (मात्र बीस हज़ार करोड़ रुपये) तक की राशि के बेसल III अनुरूप अतिरिक्त टियर 1 और टियर 2 बॉन्ड जारी करके भारतीय रुपये में धनराशि जुटाने को मंज़ूरी दे दी है, जो आवश्यकतानुसार भारत सरकार की मंज़ूरी के अधीन है.
एसबीआई के शेयरों में तेजी
वैसे देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिली है. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार एसबीआई का शेयर 1.81 फीसदी की तेजी के साथ 831.55 रुपए पर बंद हुआ. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 834 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया था. वैसे बुधवार सुबह कंपनी का शेयर 816.50 रुपए के साथ फ्लैट लेवल पर ओपन हुआ था. मौजूदा समय में एसबीआई देश की टॉप 10 वैल्यूड फर्मों में से एक है. बैंक का मार्केट कैप 7,42,126.78 करोड़ रुपए देखने को मिल रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login